अब तक के सबसे ऊंचे स्पॉट प्राइस पर पहुंचा बिटकॉइन, ऐसे बनाया कीर्तिमान

प्रोशेयर बिटकॉइन स्ट्रेटजी ईटीएफ (BITO) को न्यूयॉर्क स्टॉ एक्सचेंज में अक्टूबर 19 में शामिल के जाने के बाद ये वृद्धि आंकी गई.

cryptocurrency, bitcoin, investment, crypto exchange, cryptocurrency investment

बिटकॉइन (Bitcoin) अब तक अपने सबसे ऊंचे मूल्य पर पहुंच गया है. पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए बिटकॉइन 19 अक्टूबर को $66,000 (49,49,571 रु.) तक पहुंचा. ये बिटकॉइन (BTC) का अब तक सबसे ऊंचा स्पॉट प्राइस है. स्पॉट प्राइस यानि ऐसा वर्तमान मूल्य जिस पर सिक्योरिटी, कमोडिटी या करेंसी से जुड़ी वस्तु को तुरंत बेचा जा सके.

अप्रैल का रिकॉर्ड टूटा

इससे पहले बीटीसी 14 अप्रैल 2021 को सबसे उच्च स्तर पर पहुंचा था. उस वकत इसका मूल्य $64,804 (48,59,878.77) तक हो गया था. इस बार बिटकॉइन के स्पॉट प्राइज ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. बिटकॉइन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) पहल बार अमेरिका में लॉन्च हुआ था. जिसके बाद से इस बाजार में उत्साह बना हुआ है. जिसकी वजह से इसमें वृद्धि भी नजर आ रही है.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने बिटकॉइन डॉट कॉम के हवाले से रिपोर्ट किया है कि वर्तमान में क्रिप्टोकरेंसी में $ 39.6 बिलियन का डेडिकेटेड ट्रेड वॉल्यूम है. जो इसे दुनिया की छठी सबसे मूल्यवान वस्तु बनाता है. coinmarketCap के अनुसार 21 अक्टूबर तक बिटकॉइन का मार्केट कैपिटल $1.24 ट्रिलियन रहा है. इस जबरदस्त बढ़त के साथ क्रिप्टो मार्केट $2.5 ट्रिलियन तक पहुंच गया है.

प्रोशेयर बिटकॉइन स्ट्रेटजी ईटीएफ (BITO) को न्यूयॉर्क स्टॉ एक्सचेंज में अक्टूबर 19 में शामिल के जाने के बाद ये वृद्धि आंकी गई. यूएसए का बहुप्रतीक्षित पहला बिटकॉइन-संबंधित ईटीएफ लॉन्च के कुछ घंटों के भीतर दूसरा सबसे अधिक कारोबार वाला फंड बन गया. बिटकॉइन-ईटीएफ के लॉन्च के पहले दिन, 29 मिलियन शेयर बेचे गए, जिससे 1.2 बिलियन डॉलर का ट्रेडिंग वॉल्यूम हुआ.

किसके लिए है बिटकॉइन ट्रेडिंग?

Proshares ब्लॉग के अनुसार बिटकॉइन-ईटीएफ ऐसे फंड हैं जिन्हें स्टॉक के समान एक्सचेंजों पर खरीदा और बेचा जा सकता है. बिटकॉइन-ईटीएफ ज्यादातर बिटकॉइन फ्यूचर्स और कॉन्ट्रैक्ट्स में निवेश करेगा न कि सीधे क्रिप्टोकरेंसी में. यह उन निवेशकों के लिए है जो क्रिप्टोक्यूरेंसी ट्रेडिंग में कुशल नहीं हैं, लेकिन आमतौर पर ब्रोकरेज खातों के माध्यम से स्टॉक खरीदते हैं.

अमेरिका के अलावा, कनाडा के व्यापार बाजार में बिटकॉइन से जुड़ा ईटीएफ भी है। रिसर्च हब फाइंडर के अनुसार, बिटकॉइन का मूल्य 2021 में 107,484 डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है.

Published - October 23, 2021, 02:21 IST