हिंदुस्तान यूनिलीवर को हुआ 2100 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, जारी किए नतीजे

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में उसका कुल खर्च 9,546 करोड़ रुपये था. एक साल पहले यह आंकड़ा 8,324 करोड़ रुपये था.

Motherson Sumi, reports Q1 net profit at Rs 367.65 crore, auto company, net profit, share market, strong demand

MSSL ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 2 जुलाई, 2020 को एक समूह पुनर्गठन योजना को मंजूरी दी थी, जिसमें घरेलू वायरिंग हार्नेस (DWH) व्यवसाय को एक नई कंपनी मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड (MSWIL) से अलग कर दिया गया था.

MSSL ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 2 जुलाई, 2020 को एक समूह पुनर्गठन योजना को मंजूरी दी थी, जिसमें घरेलू वायरिंग हार्नेस (DWH) व्यवसाय को एक नई कंपनी मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड (MSWIL) से अलग कर दिया गया था.

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Ltd.) ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने कहा कि जून 2021 को समाप्त हुई चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 10.7 फीसदी बढ़कर 2,100 करोड़ रुपये हो गया. एफएमसीजी प्रमुख कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 1,897 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. एचयूएल ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री 13.21 फीसदी बढ़कर 11,966 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 10,570 करोड़ रुपये थी.

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में उसका कुल खर्च 9,546 करोड़ रुपये था. एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 8,324 करोड़ रुपये था.

सीएमडी संजीव मेहता के मुताबिक, चुनौतीपूर्ण माहौल में हमने टॉपलाइन और बॉटमलाइन में एक मजबूत प्रदर्शन दिया है. तिमाही में हमारा प्रदर्शन लचीला रहा है. आगे देखते हुए, हम मांग में सुधार के बारे में सतर्क रूप से आशावादी बने हुए हैं. हमारी क्षमताओं, हमारे संचालन में कुशलता, हमारे पोर्टफोलियो की आंतरिक ताकत को दर्शाता है.

Published - July 22, 2021, 05:27 IST