IPO News: यह साल IPO (Initial public offering) के नाम रहने वाला है. देश में कई कंपनियां अपना IPO लेकर आ चुकी हैं वहीं कई कंपनियों जल्द ही अपना IPO मार्केट में लाने की तैयारी है. IPO लाने वाली कंपनियों की लिस्ट में हेल्थियम मेडटेक (Healthium Medtech) का नाम भी जुड़ गया है. कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास IPO के लिए डॉक्यूमेंट जमा कराए हैं. कंपनी के इस IPO के तहत 390 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसी के साथ मौजूदा शेयर होल्डर और प्रवर्तक 3.91 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) करेंगे.
ऑफर फॉर सेल के तहत क्विनग एक्विजिशन लिमिटेड (Quinag Acquisition) 3.9 करोड़ शेयर बेचेगी. वहीं महादेवन नारायणमणि (Mahadevan Narayanmani) एक लाख शेयरों की पेशकश करेगी. इन नए शेयरों की बिक्री से मिली राशि में से 50.09 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा. इसी के साथ 179.46 करोड़ रुपये का निवेश सहायक कंपनियों सिरोनिक्स में किया जाएगा. बाकी 58 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल अधिग्रहण और अन्य रणनीतिक गतिविधियों में होगा.
मार्च 2021 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए, कंपनी ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में 36.76 करोड़ रुपये की तुलना में 85.43 करोड़ रुपये का लाभ कमाया. फाइनेंशियल ईयर के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 726.75 करोड़ रुपये हो गई,जो इससे पिछले फाइनेंशियल ईयर में 652.38 करोड़ रुपये थी. ICICI सिक्योरिटीज, CLSA इंडिया, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज इंडिया और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज इंडिया इस इश्यू के लीड मैनेजर हैं.
हेल्थियम मेडटेक (Healthium Medtech) एक ग्लोबल मेडटेक कंपनी है जो सर्जिकल (Surgical), पोस्ट-सर्जिकल (Post surgical) और पुरानी देखभाल में उपयोग किए जाने वाले प्रोडक्ट्स पर बेस्ड है. कंपनी का फोकस तीन प्रमुख बाजारों भारत , यूके (UK) और दुनिया के बाकी हिस्से पर है. कंपनी चार क्षेत्रों में सबसे ज्यादा फोकस करती है जिसमें एडवांस सर्जरी, यूरोलॉजी, आर्थ्रोस्कोपी और घाव की देखभाल शामिल हैं.