साल की दूसरी तिमाही में HDFC बैंक का मुनाफा 17.6 फीसदी बढ़ा, जानें कितने करोड़ का हुआ लाभ

सितंबर में खत्म हुई तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 9,096 करोड़ रहा है, जो 17.6% ज्‍यादा है. पिछले साल इसी तिमाही में बैंक को 7,703 करोड़ का लाभ हुआ था.

HDFC Bank's profit increased by 17.6 percent in the second quarter of the year, know the profit of how many crores

साल की दूसरी तिमाही में HDFC बैंक का मुनाफा 17.6 फीसदी बढ़ा

साल की दूसरी तिमाही में HDFC बैंक का मुनाफा 17.6 फीसदी बढ़ा

इस साल की दूसरी तिमाही में HDFC बैंक के मुनाफे में काफी बढ़ोतरी हुई है. बीते सितंबर माह में खत्म हुई तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 9,096 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है जोकि 17.6 फीसदी की वृद्धि है. अगर पिछले साल से इसकी तुलना करें तो साल 2020 में इसी तिमाही में बैंक ने 7,703 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था. एक बयान जारी करते हुए बैंक ने कहा है कि जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल आय 38,438.37 से बढ़कर 41,436 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. बैंक ने पिछले साल की दूसरी तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर 7,513.10 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था. वहीं इस साल की दूसरी तिमाही में बैंक के स्टैंडअलोन आधार पर कुल आय देखें तो यह 38,754.16 करोड़ रुपये दर्ज की गई है जबकि पिछले साल समान तिमाही में यह आय 36,069.42 करोड़ रुपये थी.

चालू तिमाही की बात करें तो यह पिछले साल की समान तिमाही में 3,703.50 करोड़ रुपये थी जो अब बढ़कर 3,924.70 करोड़ रुपये हो गई है. बैंक ने कहा है कि तिमाही के लिए कुल प्रावधानों में 1,200 करोड़ रुपये के आकस्मिक प्रावधान शामिल हैं. जून वाली तिमाही के अंत में प्रावधान और आकस्मिकता 4,830.84 करोड़ रुपये थी.

1.2 फीसदी पर आ गया है कुल NPA

इनके अलावा सकल अग्रिम, सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां पिछली तिमाही में 1.47 फीसदी थीं जो अब कम होकर 1.35 फीसदी पर आई हैं. जबकि पिछले साल की तिमाही में यह 1.37 फीसदी थी. बैंक का कहना है कि कृषि क्षेत्र में एनपीए को छोड़कर कुल NPA 1.2 फीसदी पर आ गया है.

कुछ ही दिनों में जारी किए लाखों क्रेडिट कार्ड

RBI ने कुछ समय पहले बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी थी. हालांकि कुछ समय पहले बैंक की ओर से क्रेडिट कार्ड जारी करने पर लगे बैन को हटा दिया है. इसके बाद से HDFC Bank तेजी से अपना क्रेडिट कार्ड बिजनेस बढ़ाने में लगा है. रोक हटने के कुछ ही दिनों के अंदर बैंक ने लाखों नए क्रेडिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

Published - October 17, 2021, 04:02 IST