प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC बैंक ने सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (Central Depository Services Ltd – CDSL) में इस साल जून से अगस्त के दौरान 2 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी बेची है. इस बिक्री से HDFC बैंक ने करीब 223 करोड़ रुपये जुटाए हैं. एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी गई है.
HDFC बैंक ने Central Depository Services Ltd (CDSL) के 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 23,11,000 शेयरों की बिक्री इस दौरान की है. ये बिक्री NSE पर की गई है. HDFC बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है.
मंगलवार को NSE पर CDSL के शेयर 3.51% चढ़कर 1,190 रुपये पर बंद हुए हैं. दूसरी ओर, HDFC बैंक के शेयर भी 2.19 फीसदी 1,558 रुपये पर पहुंच गए.
सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (CDSL) में HDFC बैंक ने 2.21 फीसदी स्टेक की बिक्री 22 जून से 24 अगस्त 2021 के दौरान की है.
HDFC बैंक ने कहा है कि इस बिक्री से बैंक को 222.71 करोड़ रुपये मिले हैं. HDFC बैंक ने 22 जून को CDSL के 20,36,000 शेयरों (1.95 फीसदी) की बिक्री 937.46 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की है.
23 अगस्त को बैंक ने 2,13,481 शेयरों की बिक्री 1,168.94 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की और इसके बाद 24 अगस्त को HDFC बैंक ने CDSL के 61,519 शेयरों की बिक्री 1,119.31 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की है.
गौरतलब है कि CDSL बाजार में निवेश करने वालों को डिपॉजिटरी सर्विसेज मुहैया कराती है. CDSL तीन ऑपरेटिंग सर्विसेज देती है जिनमें डिपॉजिटरी, डेटा एंट्री और KYC डॉक्युमेंट्स के रिकॉर्ड रखने जैसे काम शामिल हैं.
रिपॉजिटरी सर्विसेज में पॉलिसीहोल्डर्स और वेयरहाउस रिसीट होल्डर्स को इंश्योरेंस पॉलिसीज और वेयरहाउस रिसीट्स को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में रखने की सर्विस दी जाती है.