HCL Tech: मुनाफा तिमाही आधार पर 25% गिरा, Q4 में डॉलर आय में 3% का उछाल

HCL Tech ने 10 अरब डॉलर आय का स्तर हासिल करने के मौके पर कर्मचारियों को 700 करोड़ रुपये का बोनस दिया था, इस वजह से मुनाफे पर दबाव दिखा.

stock markets, bse sensex, nifty, bse smallcap, bse midcap

जीएमएम पीफॉडलर के शेयर 5.61% गिरकर 4400 रुपये के स्‍तर पर आ गए हैं

जीएमएम पीफॉडलर के शेयर 5.61% गिरकर 4400 रुपये के स्‍तर पर आ गए हैं

IT दिग्गज एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ (HCL Tech) को वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में 2,962  करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ है जो दिसंबर तिमाही के मुकाबले 25.6 फीसदी कम है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,982 करोड़ रुपये था. वहीं मार्च 31 को खत्म हुई इस तिमाही में कंपनी की आय में बढ़ोतरी हुई है.

आय 1.8 फीसदी बढ़कर 19,642 करोड़ रुपये पर आई है जबकि दिसंबर तिमाही में ये 19,302 करोड़ रुपये थे. डॉलर में आय देखें तो यहां 3 फीसदी का उछाल आया है. मार्च तिमाही में HCL टेक (HCL Tech) को 2,696 मिलियन डॉलर की आय हुई है है.

कंपनी को चौथी तिमाही में मुनाफे में ये गिरावट दरअसल HCL टेक द्वारा कर्मचारियों को दिए सैलरी में बढ़ोतरी और बोनस की वजह से रही है. कंपनी ने कर्मचारियों को 700 करोड़ रुपये की रकम का बोनस बांटा है. कंपनी ने 10 अरब डॉलर आय का स्तर हासिल करने के मौके पर कर्मचारियों को 700 करोड़ रुपये का बोनस दिया था.

वहीं कंपनी (HCL Tech) का ब्याज और टैक्स देनदारी से पहले की आय पर नजर डालें तो ये तिमाही आधार पर 9.9 फीसदी घटकर 3,980 करोड़ रुपये रही है. मार्जिन में भी दबाव देखने को मिला है. जहां तीसरी तिमाही में कंपनी की मार्जिन 22.9 फीसदी थी वहीं मार्च तिमाही में ये सिकुड़कर 20.4 फीसदी रही है.

गाइडेंस यानी भविष्य में कंपनी के प्रदर्शन के अनुमान की बात करें तो उन्होंने वित्त वर्। 2022 के लिए आय में कॉन्स्टेंट करेंसी आधार पर डबल डिजिट में ग्रोथ हासिल करने का गाइडेंस दिया है. वहीं एबिट मार्जिन 19-21 फीसदी के बीच रहने का अनुमान है.

नतीजों के साथ ही कंपनी ने 6 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके अलावा कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है.

Published - April 23, 2021, 06:42 IST