नए साल की शानदार शुरुआत, मुहूर्त ट्रेडिंग में बढ़त पर खुला शेयर बाजार

मुहूर्त ट्रेडिंग: BSE सेंसेक्स 323.97 अंक यानी 0.54 फीसदी के उछाल के साथ 60095.89 पर खुला. वहीं NSE का निफ्टी 101.30 अंक ऊपर 17930.50 पर खुला.

Closing Bell, Share market, Metal Stocks, IT Stocks

प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक उछला

प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक उछला

दिवाली के दिन वैसे तो शेयर मार्केट बंद होता है लेकिन आज के दिन स्‍टॉक मार्केट कुछ देर के लिए खुलता है. इस स्पेशल टाइम को ही मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है. आज शाम 6:00 से 6:08 बजे प्री-ओपन ट्रेड ओपन हुआ. वहीं NSE और BSE पर शाम 6:15 से मुहूर्त ट्रेडिंग शुरू हुई जो 7.15 बजे तक चलेगी. बता दें कि मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में निवेश को शुभ माना जाता है. 6:15 बजे शुरू हुई इस ट्रेडिंग में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 323.97 अंक यानी 0.54 फीसदी के उछाल के साथ 60095.89 पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 101.30 अंक (0.57 फीसदी) ऊपर 17930.50 पर खुला.

प्री ओपन में सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक उछला

ब्लॉक डील सेशन शाम 5.45 बजे से 6 बजे तक हुआ. वहीं प्री-ओपनिंग सेशन शाम 6:07 बजे शुरू हुआ. प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स 576.58 अंक (0.96 फीसदी) ऊपर 60348.50 पर पहुंच गया था. वहीं निफ्टी 122 अंक (0.68 फीसदी) उछलकर 17951.20 पर कारोबार कर रहा था.

मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेशक खरीदते हैं स्‍टॉक

बता दें कि हर साल मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए एक खास समय तय होता है. निवेशक इस समय वैल्यू बेस्ड स्टॉक खरीदते हैं, और उसे लंबे समय तक रखते हैं. वहीं कई लोग इस खास ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में अपना पहला निवेश करते हैं.ऐसा माना जाता है कि इस मौके पर किया गया निवेश फायदा देता है. मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. बीएसई (BSE) पर पहली बार साल 1957 में और एनएसई (NSE) में साल 1992 से मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत हुई थी.

क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग

दिवाली के दिन कारोबारी अपना काम बंद नहीं करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन विक्रम संवत यानी नए साल की शुरुआत होती है. हिन्दू मान्यता के मुताबिक इस दिन शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेश करना शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि दिवाली के शुभ दिन किसी कारोबार की शुरुआत से साल भर फायदा हो सकता है. इस दिन कारोबारी अपने बहीखाते की पूजा करते हैं. शेयर बाजार में भी ब्रोकर मुहूर्त ट्रेडिंग से पहले बहीखातों की पूजा करते हैं.

Published - November 4, 2021, 06:56 IST