GR इंफ्राप्रोजेक्ट्स के IPO ने मचाई धूम, बनाया नया रिकॉर्ड, देखें डिटेल

जेपी इंफ्राटेक, मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन, IL&FS ट्रांसपोर्टेशन, HG इंफ्रा, PNC इंफ्राटेक और J कुमार और दिलीप बिल्डकॉन ने बढ़त हासिल की है.

know these 9 important things about latent view ipo before investing

निवेशक न्यूनतम 76 शेयर और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं. यानी, प्राइस बैंड के हाई एंड पर उन्हें कम से कम 14,972 रुपये बिड करने होंगे

निवेशक न्यूनतम 76 शेयर और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं. यानी, प्राइस बैंड के हाई एंड पर उन्हें कम से कम 14,972 रुपये बिड करने होंगे

GR इंफ्राप्रोजेक्ट्स का IPO( इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) एक दशक से अधिक समय में रोड और हाईवे सेक्टर में मोस्ट सब्सक्राइब पब्लिक ऑफर के रूप में उभरा है. सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन शुक्रवार को आईपीओ को 102.58 गुना बढ़त मिली. BSE के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के IPO को 81,23,594 शेयरों के मुकाबले 83,33,04,538 शेयरों के लिए बिड्स मिलीं. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) कैटेगरी को 168.58 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों(नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) को 238.04 गुना और रिटेल इंडीविजुअल इन्वेस्टर्स (खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों) (RIIs) के लिए 12.57 गुना सब्सक्राइब किया गया.

इससे पहले मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन के IPO को 62.53 गुना ओवरसब्सक्राइब्ड किया गया था. इसके बाद IL&FS ट्रांसपोर्टेशन का स्थान रहा, जिसे 33.42 गुना ओवरसब्सक्राइब्ड किया गया. इन दोनों कंपनियों ने मिलकर 2010 में 841.75 करोड़ जुटाए. दिलीप बिल्डकॉन, अशोका बिल्डकॉन और HG इंफ्रा इंजीनियरिंग सहित रोड और हाईवे सेक्टर के अन्य IPO को क्रमशः 20.95 गुना, 15.94 गुना और 4.98 गुना सब्सक्राइब किया गया.

मार्च 2020 से चल रही रैली के बीच सेक्टर के चुनिंदा खिलाड़ियों के शेयरों में 800% तक की तेजी आई है. 793% की बढ़त के साथ, MBL इंफ्रास्ट्रक्चर लिस्ट में टॉप पर रहा. 9 जुलाई, 2021 को यह बढ़कर 23.05 रुपये हो गया, जो 24 मार्च, 2020 को 2.58 रुपये था. जेपी इंफ्राटेक, मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन, IL&FS ट्रांसपोर्टेशन, HG इंफ्रा, PNC इंफ्राटेक और J कुमार और दिलीप बिल्डकॉन ने इस दौरान 175% -350% के बीच की बढ़त हासिल की है.

GR इंफ्राप्रोजेक्ट्स की बात करें तो IPO 1,15,08,704 इक्विटी शेयरों का था और इसकी कीमत 828-837 रुपये प्रति शेयर थी. कंपनी के शेयरों को BSE और NSE पर लिस्टेड करने का प्रस्ताव है.
HDFC बैंक, ICICI सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, SBI कैपिटल मार्केट्स और इक्विरस कैपिटल ऑफर के मैनेजर थे.

उदयपुर बेस्ड GR इंफ्राप्रोजेक्ट्स एक लीडिंग इंटीग्रेटेड रोड इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी है जिसे भारत के 15 राज्यों में विभिन्न सड़क और हाईवे प्रोजेक्ट के डिजाइन और कंस्ट्रक्शन का अनुभव है.

Published - July 10, 2021, 05:02 IST