गोल्ड-सिल्वर फ्यूचर्स भावः ये है आज का सोने-चांदी का भाव, तुरंत करें चेक

Gold Futures Price: MCX पर अक्टूबर डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट्स का दाम 34 रुपये 0.07 फीसदी चढ़कर 46,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए.

gold prices, silver prices, gold futures price, silver futures price, bullion market news, gold-silver futures price: these are the rates for gold-silver, know here

image: Unsplash, MCX पर सिल्वर का सितंबर डिलीवरी कॉन्ट्रैक्ट का भाव 359 रुपये या 0.56 फीसदी गिरकर 63,233 रुपये प्रति किलो पर चला गया.

image: Unsplash, MCX पर सिल्वर का सितंबर डिलीवरी कॉन्ट्रैक्ट का भाव 359 रुपये या 0.56 फीसदी गिरकर 63,233 रुपये प्रति किलो पर चला गया.

Gold/Silver Futures Prices: सोमवार को गोल्ड की फ्यूचर्स कीमतें 34 रुपये चढ़कर 46,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. स्पॉट मार्केट में मजबूत डिमांड के चलते कयासबाजी शुरू हुी और इससे फ्रेश पोजिशंस पैदा हुईं. इसके चलते गोल्ड फ्यूचर्स प्राइसेज में तेजी आई है. हालांकि, चांदी की कीमतों में मंदी आई. सोमवार को सिल्वर फ्यूचर्स का दाम 359 रुपये गिरकर 63,233 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. कमजोर डिमांड के चलते ट्रेडर्स ने इसमें अपने दांव कम किए और इससे सिल्वर के फ्यूचर्स प्राइस नीचे आए हैं.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट्स का दाम 34 रुपये 0.07 फीसदी चढ़कर 46,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. इसके 9,915 लॉट्स का का टर्नओवर हुआ.

एनालिस्ट्स का कहना है कि भागीदारों द्वारा फ्रेश पोजिशंस के बनाए जाने से गोल्ड की कीमतों में तेजी आई है.

हालांकि, न्यूयॉर्क में गोल्ड के दाम 0.03 फीसदी गिरकर 1791.50 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे.

दूसरी ओर, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सिल्वर का सितंबर डिलीवरी कॉन्ट्रैक्ट का भाव 359 रुपये या 0.56 फीसदी गिरकर 63,233 रुपये प्रति किलो पर चला गया.

सिल्वर न्यूयॉर्क में 0.82% गिरकर 23.71 डॉलर प्रति औं पर कारोबार कर रहा था.

Published - September 13, 2021, 04:23 IST