Gold Rate Today: सोने के हाजिर भाव में उछाल, चांदी भी चमकी, जानिए भाव

Gold Rate Today, 21 September 2021: सोने का वैश्विक वायदा भाव 3.20 डॉलर की बढ़त के साथ 1767 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया.

Gold, Gold Futures Price, Gold price today, Gold rate today, MCX Gold Price, Silver Price today

सोने के साथ ही चांदी की घरेलू हाजिर कीमत में भी मंगलवार को बेहद मामूली बढ़त देखने को मिली. PC: Pexels

सोने के साथ ही चांदी की घरेलू हाजिर कीमत में भी मंगलवार को बेहद मामूली बढ़त देखने को मिली. PC: Pexels

Gold Rate Today, 21 September 2021: घरेलू सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की हाजिर कीमतों में मामूली बढ़त देखी गई. केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के अनुसार, मंगलवार शाम सोने की हाजिर कीमत करीब 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ कारोबार करती दिखी. केडिया एडवाइजरी के अनुसार, मंगलवार शाम 24 कैरेट सोने (Gold 999) का भाव अहमदाबाद में 47895 रुपये, बेंगलुरू में 47840 रुपये, चेन्नई में 47910 रुपये, कोची में 47915 रुपये, दिल्ली में 47920 रुपये, हैदराबाद में 47880 रुपये और मुंबई में 47990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखाई दिया.

चांदी का घरेलू भाव (Silver Price Today)

सोने के साथ ही चांदी की घरेलू हाजिर कीमत में भी मंगलवार को बेहद मामूली बढ़त देखने को मिली. केडिया एडवाइजरी के अनुसार, मंगलवार शाम चांदी का हाजिर भाव करीब 50 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. आइए देश के प्रमुख शहरों में मंगलवार शाम का चांदी का घरेलू हाजिर भाव जानते हैं.

चांदी का हाजिर भाव अहमदाबाद में 61700 रुपये, बेंगलुरु में 61870 रुपये, चेन्नई में 61810 रुपये, दिल्ली में 61800 रुपये, हैदराबाद में 61955 रुपये, जयपुर में 61650 रुपये, कोलकाता में 62000 रुपये और मुंबई में 61900 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करता दिखाई दिया.

सोने का वैश्विक भाव (Global Gold Rate)

सोने के वैश्विक भाव की बात करें, तो कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव मंगलवार शाम 0.18 फीसद या 3.20 डॉलर की बढ़त के साथ 1767 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.12 फीसद या 2.19 डॉलर की बढ़त के साथ 1766.35 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया.

चांदी का वैश्विक भाव (Global Silver Rate)

वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतों की बात करें, तो कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव मंगलवार शाम 1.76 फीसद या 0.39 डॉलर की बढ़त के साथ 22.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 1.27 फीसद या 0.28 डॉलर की बढ़त के साथ 22.55 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया.

(नोट: सोने-चांदी की घरेलू कीमतें जीएसटी सहित हैं.)

Published - September 21, 2021, 05:01 IST