Gold Rate Today: पूरी दुनिया में बिकवाली की वजह से 17 सितंबर को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई. सोने की कीमत 506 रुपए कम होकर 46,333 रुपए प्रति दस ग्राम (24 कैरेट) पर पहुंच गई, जो कि 16 सितंबर को 46,839 रुपए पर थी. 22 कैरेट सोना अभी 42,441 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. इसमें भी 464 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आई है. इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले दो दिनों में सोने की कीमतों में 1100 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आ चुकी है. जबकि इसी दौरान चांदी के दाम 2 हजार रुपए प्रति किलोग्राम तक कम हो चुके हैं.
TRADEIT के फाउंडर संदीप माटा ने कहा, “अमेरिकी रिटेल सेल्स डाटा में उम्मीद से बेहतर सुधार के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई.” Ganganagar Commodities Limited के एवीपी-रिसर्च कमोडिटी, अमित खरे बताते हैं, “अमेरिकी कारोबार में सोने और चांदी कीमतों में कमी देखी गई. आने वाले दिनों में इनकी कीमत और गिर सकती हैं.”
माटा आगे बताते हैं, ” एमसीएक्स पर गोल्ड के दाम गिर रहे हैं और 46 हजार रुपए से थोड़े ऊपर बंद हुए. सभी संकेतक बिकवालों के पक्ष में नजर आ रहे हैं. सोने की कीमत 45 हजार रुपए तक गिर सकती है.”
चांदी में भारी गिरावट
शुक्रवार को चांदी की कीमतों में महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई. इसमें 1500 रुपए प्रति किलो की गिरावट आई है. 17 सितंबर को सिल्वर की स्पॉट कीमत 1,470/kg रुपए गिरकर 61,062/kg पर पहुंच गई, जो कि 16 सितंबर को 62,532/kg रुपए थी. 9 अगस्त के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट है.
Proficient equities Private limited के फाउंडर और डायरेक्टर, मनोज डालमिया ने कहा, “अमेरिकी फेड की होने वाली बैठक के मद्देनजर हमें लग रहा था कि चांदी की कीमतों में गिरावट आएगी. ऐसी खबर है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक अपनी एसेट खरीदारी से हाथ खीचने वाला है. ऐसे में आने वाले हफ्तों में चांदी के दाम कमजोर रह सकते हैं.” दूसरी ओर अमित ने बताया कि बीते दो ट्रेडिंग सत्रों में सोना और चांदी 1.75 और 3.5 फीसदी कमजोर हो चुके हैं.