Gold Price Today: सोने की कीमतें टूटी, चांदी में भी आई जोरदार गिरावट, जानिए भाव

Gold price today: गुरुवार शाम सोने का हाजिर भाव करीब 400 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखाई दिया.

Gold Price Today, Gold Price Declines, Silver price down, Silver Price Today, Sone ka Bhav, Gold Rate Today, Silver Rate Today, Gold, Gold Silver price, Gold Price on 5 August

गुरुवार शाम 24 कैरेट सोने का भाव अहमदाबाद में 49,420 रुपये और बेंगलुरू में 49,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा. PC: Pexels

गुरुवार शाम 24 कैरेट सोने का भाव अहमदाबाद में 49,420 रुपये और बेंगलुरू में 49,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा. PC: Pexels

Gold Price Today: सोने और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं के हाजिर भाव में गुरुवार को अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली है. केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के अनुसार, गुरुवार शाम सोने का हाजिर भाव करीब 400 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखाई दिया. केडिया एडवाइजरी के अनुसार, गुरुवार शाम 24 कैरेट सोने का भाव अहमदाबाद में 49,420 रुपये, बेंगलुरू में 49,450 रुपये, चेन्नई में 49,450 रुपये, कोची में 49,455 रुपये, दिल्ली में 49420 रुपये, हैदराबाद में 49450 रुपये और मुंबई में 49490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखाई दिया.

चांदी का घरेलू भाव (Silver Price Today)

सोने के साथ ही चांदी की भी घरेलू हाजिर कीमतों में गुरुवार शाम गिरावट देखने को मिली. केडिया एडवाइजरी के अनुसार, गुरुवार शाम चांदी का हाजिर भाव करीब 1000 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. आइए देश के प्रमुख शहरों में गुरुवार शाम का चांदी का घरेलू हाजिर भाव जानते हैं.

चांदी का हाजिर भाव अहमदाबाद में 69655 रुपये, बेंगलुरु में 69570 रुपये, चेन्नई में 69590 रुपये, दिल्ली में 69655 रुपये, हैदराबाद में 69630 रुपये, जयपुर में 69605 रुपये, कोलकाता में 69735 रुपये और मुंबई में 69705 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करता दिखाई दिया.

सोने का वैश्विक भाव (Global Gold Rate)

वैश्विक स्तर की बात करें, तो कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव गुरुवार शाम 0.06 फीसद या 1 डॉलर की बढ़त के साथ 1815.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.08 फीसद या 1.49 डॉलर की बढ़त के साथ 1813.23 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया.

चांदी का वैश्विक भाव (Global Silver Rate)

वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतों में भी गुरुवार शाम बढ़त देखने को मिली. कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव गुरुवार शाम 0.09 फीसद या 0.02 डॉलर की बढ़त के साथ 25.49 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.25 फीसद या 0.06 डॉलर की बढ़त के साथ 25.44 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया.

Published - August 5, 2021, 05:09 IST