Gold Price: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एमसीएक्स पर तीन दिसंबर, 2021 की डिलीवरी वाला सोना 0.05 फीसद या 21 रुपये की बेहद मामूली गिरावट के साथ 46500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. चांदी की बात करें, तो शुक्रवार को तीन दिसंबर, 2021 डिलीवरी वाली चांदी का भाव 1.52 फीसद या 908 रुपये की बढ़त के साथ 60,525 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. आइए जानते हैं कि इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में कितना फर्क आया है.
इस हफ्ते सोने की कीमतों में दर्ज हुई बढ़त
इस हफ्ते सोने की कीमतों में बढ़त दर्ज हुई है. एमसीएक्स पर तीन दिसंबर, 2021 डिलीवरी वाला सोना सोमवार, 27 सितंबर को 46,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था. इससे पिछले सत्र में यह 46,079 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस तरह इस सोने में इस हफ्ते में 427 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई है.
चांदी की कीमत में इजाफा
चांदी की कीमतों में भी इस हफ्ते बढ़त दर्ज हुई है. एमसीएक्स पर तीन दिसंबर, 2021 डिलीवरी वाली चांदी का भाव इस हफ्ते सोमवार, 27 सितंबर को 60,626 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला था. इससे पिछले सत्र में यह 59,955 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. इस तरह इस चांदी में इस हफ्ते 595 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज की गई है.
सोने के वैश्विक भाव में तेजी (Global Gold Rate)
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुईं. कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव शुक्रवार को 0.08 फीसद या 1.40 डॉलर की बढ़त के साथ 1758.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.23 फीसद या 4.03 डॉलर की बढ़त के साथ 1760.98 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ.
चांदी के वैश्विक भाव में भी तेजी (Global Silver Rate)
वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतें भी शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुईं. कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव शुक्रवार को 2.22 फीसद या 0.49 डॉलर की बढ़त के साथ 22.54 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 1.66 फीसद या 0.37 डॉलर की बढ़त के साथ 22.54 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ.