Gold Rate (Price) news in hindi: घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में मामूली तेजी दर्ज की गई. केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के अनुसार, बुधवार शाम सोने का हाजिर भाव करीब 50 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखाई दिया. केडिया एडवाइजरी के अनुसार, बुधवार शाम 24 कैरेट सोने (Gold 999) का भाव अहमदाबाद में 47780 रुपये, बेंगलुरू में 47,710 रुपये, चेन्नई में 47,760 रुपये, कोची में 47,765 रुपये, दिल्ली में 47770 रुपये, हैदराबाद में 47705 रुपये और मुंबई में 47790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखाई दिया.
चांदी का घरेलू भाव (Silver Price Today)
चांदी की भी घरेलू हाजिर कीमतों में बुधवार शाम मामूली बढ़त देखने को मिली. केडिया एडवाइजरी के अनुसार, बुधवार शाम चांदी का हाजिर भाव करीब 50 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. आइए देश के प्रमुख शहरों में बुधवार शाम का चांदी का घरेलू हाजिर भाव जानते हैं.
चांदी का हाजिर भाव अहमदाबाद में 64820 रुपये, बेंगलुरु में 64980 रुपये, चेन्नई में 64950 रुपये, दिल्ली में 64780 रुपये, हैदराबाद में 64890 रुपये, जयपुर में 64770 रुपये, कोलकाता में 64920 रुपये और मुंबई में 64850 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करता दिखाई दिया.
सोने का वैश्विक भाव (Global Gold Rate)
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में बुधवार शाम बढ़त देखने को मिली. कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव बुधवार शाम 0.35 फीसद या 6.10 डॉलर की बढ़त के साथ 1737.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.49 फीसद या 8.47 डॉलर की बढ़त के साथ 1737.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
चांदी का वैश्विक भाव (Global Silver Rate)
वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतों की बात करें, तो कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव बुधवार शाम 0.14 फीसद या 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 23.36 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.31 फीसद या 0.07 डॉलर की बढ़त के साथ 23.41 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया.