Glenmark Life, Rolex Rings IPOs: इस तरह जानें अलॉटमेंट स्टेटस

3 अगस्त के अलॉटमेंट के आधार पर ग्लेनमार्क की स्टॉक एक्सचेंज पर शुरुआत 6 अगस्त को हो सकती है, जबकि रिफंड की शुरुआत 4 अगस्त से हो जाएगी.

Glenmark Life Sciences IPO, Rolex Rings IPO, Glenmark Life Sciences IPO allotment date, Glenmark Life Sciences IPO details, Rolex Rings IPO details

निवेशकों के बीच ग्लेनमार्क साइंसेज और रोलेक्स रिंग्स को लेकर जबरदस्त उस्ताह देखने को मिल रहा है. PC: Flickr

निवेशकों के बीच ग्लेनमार्क साइंसेज और रोलेक्स रिंग्स को लेकर जबरदस्त उस्ताह देखने को मिल रहा है. PC: Flickr

Glenmark Life, Rolex Rings IPOs: 3600 करोड़ रुपए जुटाने के लिए इस हफ्ते चार आईपीओ शेयर बाजार में उतरने वाले हैं. निवेशक असमंजस में हैं कि कौन से आईपीओ पर दांव लगाएं और किस को छोड़ें? बहुत से निवेशकों को इंतजार है कि उन्हें कौन सा आईपीओ मिलेगा ग्लेनमार्क लाइफ साइसेंज या रोलेक्स रिंग्स, अगर दोनों में से नहीं तो वो अगले आईपीओ में दांव लगा सकें.

निवेशकों के बीच ग्लेनमार्क साइंसेज और रोलेक्स रिंग्स को लेकर जबरदस्त उस्ताह देखने को मिल रहा है. रोलेक्स रिंग्स जहां 130 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ, तो वहीं ग्लेनमार्क 44 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ.

ग्रे मार्केट

अनलिस्टेड एरिना के फाउंडर अभय जोशी के मुताबिक ग्लेनमार्क लाइफ साइंस के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम 90 रुपये प्रति शेयर या इसके इश्यू प्राइस 720 रुपए से 12.5 फीसदी अधिक था. हालांकि, सब्सक्रिप्शन चालू रहने के दौरान प्रीमियम 135-140 रुपए से गिर गया है.

ऐसे ही रोलेक्स रिंग्स का प्रीमियम ग्रे मार्केट में 470 रुपए के आसपास रहा है, जो 900 रुपए के इश्यू प्राइस से 525-550 रुपए प्रति शेयर पर क्वोच कर रहा था.

अलॉटमेंट स्टेटस

3 अगस्त के अलॉटमेंट के आधार पर ग्लेनमार्क की स्टॉक एक्सचेंज पर शुरुआत 6 अगस्त को हो सकती है, जबकि रिफंड की शुरुआत 4 अगस्त से हो जाएगी. आप इन स्टेप्स को फॉलो करके ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के अलॉटमेंट स्टेटस की जांच कर सकते हैं.

रजिस्ट्रार की वेबसाइट

IPO रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाएं, KFintech वेबसाइट या क्लिक करें.

लिंक 1, 2, 3 या 4 में से किसी एक पर क्लिक करें.

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज, आईपीओ

एप्लीकेशन के टाइप को चुनें.

एप्लीकेशन के नंबर को डालें.

कैप्चा कोड को डालें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें.

BSE की वेबसाइट के जरिए आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस इस तरह चेक करें:

बीएसई की वेबसाइट BSEIndia.com पर जाएं.

इनवेस्टर्स पर क्लिक करें.

इसके बाद एप्लीकेशन स्टेटस चेक पर क्लिक करें.

इश्यू टाइप (इक्विटी) और इश्यू नेम (ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज) चुनें.

एप्लीकेशन नंबर और पैन नंबर डालें.

सर्च बटन पर क्लिक करें और आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस जानें.

दूसरी तरफ, रोलेक्स रिंग्स के 4 अगस्त के अलॉटमेंट के आधार पर शेयर बाजार में शुरुआत 9 अगस्त को हो सकती है. जबकि रिफंड की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होगी. आप इन स्टेप्स को फॉलो करके रोलेक्स रिंग्स के अलॉटमेंट स्टेटस की जांच कर सकते हैं.

रजिस्ट्रार की वेबसाइट से:

रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html पर जाएं.

आईपीओ (रोलेक्स रिंग्स) को चुनें.

अगर आप एप्लीकेशन नंबर चुनते हैं, तो NON-ASBA या ASBA और एप्लीकेशन नंबर डालें.

DPID/क्लाइंट आईडी के केस में, NSDL/CDSL को चुनें और DPID एंटर करें.

पैन नंबर के केस में, पैन नंबर को डालें.

कैप्चा को एंटर करें.

सबमिट बटन दबाकर आईपीओ शेयर अलॉकेशन का स्टेटस जानें.

BSE की वेबसाइट से इस तरह जाने आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस:

बीएसई की वेबसाइट BSEIndia.com पर जाएं.

इनवेस्टर्स पर क्लिक करें.

इसके बाद एप्लीकेशन स्टेटस चेक पर क्लिक करें.

इश्यू टाइप (इक्विटी) और इश्यू नाम (रोलेक्स रिंग्स) चुनें.

एप्लीकेशन नंबर और पैन कार्ड नंबर डालें.

सर्च बटन पर क्लिक करें और जानें कि आईपीओ अलॉट हुआ या नहीं.

Published - August 3, 2021, 10:02 IST