IMAGE: PIXABAY, यूको बैंक के प्रदर्शन की समीक्षा पर वित्तीय पर्यवेक्षण बोर्ड ने 2020-21 के लिए प्रकाशित वित्तीय परिणामों के आधार पर पाया कि बैंक PCA पैरामीटर का उल्लंघन नहीं कर रहा था.
बैंक ने कहा, उसने एक लिखित कमिटमेंट भी दिया है कि वह निरंतर आधार पर न्यूनतम नियामक पूंजी, शुद्ध एनपीए और लीवरेज रेशियो के मानदंडों का पालन करेगा.
Funding: भारतीय ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म Unacademy ने टेमासेक के नेतृत्व में एक Funding राउंड में 440 करोड़ जुटाए हैं, जिसमें जनरल अटलांटिक, टाइगर ग्लोबल और सॉफ्टबैंक विजन फंड से सुपर प्रो-राटा भागीदारी है. कंपनी के बयान के अनुसार, फंडिंग ने Unacademy Group का मूल्यांकन 3.44 बिलियन डॉलर कर दिया है. ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पारिवारिक कार्यालय एरो वेंचर्स और जोमैट के सह-संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने भी सीरीज एच फंडिंग राउंड में भाग लिया.
कुछ एंजेल निवेशक बाहर हो गए
इसमें कहा गया है कि Unacademy के कुछ एंजेल निवेशक इस दौर में बाहर हो गए हैं. Unacademy Group का मूल्यांकन पिछले 18 महीनों में लगभग दस गुना बढ़ गया है.
भारत में मिड-स्टेज कंज्यूमर इंटरनेट स्टार्टअप ने सबसे तेज विकास दर देखी है. नवीनतम दौर जनवरी 2021 में एक के बाद आता है जब टाइगर ग्लोबल, ड्रैगनियर इन्वेस्टमेंट ग्रुप, स्टीडव्यू कैपिटल और जनरल अटलांटिक ने द्वितीयक लेनदेन के माध्यम से अपने पहले के निवेश को दोगुना कर दिया.