फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) सितंबर में अब तक भारतीय मार्केट्स में नेट बायर्स रहे हैं और इस दौरान उन्होंने 16,305 करोड़ रुपये का नेट इन्वेस्टमेंट किया है.
डिपॉजिटरीज के डेटा के मुताबिक, ओवरसीज इन्वेस्टर्स ने इक्विटीज में 11,287 करोड़ रुपये और डेट सेगमेंट में 5,018 करोड़ रुपये का नेट इन्वेस्टमेंट किया है. ये आंकड़े 1-17 सितंबर के बीच के हैं.
इस अवधि में टोटल नेट इन्वेस्टमेंट 16,305 करोड़ रुपये रहा है.
अगस्त में FPI ने नेट 16,459 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय इक्विटीज में इन्वेस्टमेंट कुछ वक्त से उतार-चढ़ाव भरा रहा है.
उन्होंने कहा, “हालांकि, भारतीय स्टॉक मार्केट्स में जारी तेजी को इग्नोर करना FPI के लिए नामुकिन रहा है और वे भी इसका हिस्सा बन रहे हैं.”