LIC के IPO में विदेशी निवेशक कर सकेंगे निवेश, चीन को नहीं मिलेगी एंट्री!

LIC का IPO 12.2 अरब डॉलर का हो सकता है. सरकार की ओर से विदेशी निवेशकों को 20% तक शेयर खरीदने की मंजूरी देने पर विचार किया जा रहा है.

LIC, LIC IPO, IPO, lic ipo, ipo

यह साल आईपीओ (Initial Public Offering) के नाम रहने वाला है. एक के बाद एक कई कंपनियां अपना IPO लाने की तैयारी कर रही हैं. ऐसे में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का IPO भी आने वाला है. इस IPO के जरिए सरकार विदेशी निवेशकों को भी शेयर खरीदने की अनुमति देगी. वहीं चीन के निवेशक LIC के IPO में पैसे नहीं लगा सकेंगे. हालांकि इसे लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हैं और अंतिम फैसला लिया जाना है. लेकिन, दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए सरकार चीनी निवेशकों को LIC में शेयर खरीदने से रोकना चाहती है. इस बात की जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है.

हो सकता है देश का सबसे बड़ा IPO

खबरों के मुताबिक, LIC का IPO 12.2 अरब डॉलर का हो सकता है. ऐसा हुआ तो यह देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा. सरकार की ओर से विदेशी निवेशकों को 20% तक शेयर खरीदने की मंजूरी देने पर विचार किया जा रहा है.

अब ऐसे में देखना यह होगा कि अगर सरकार IPO में पैसा लगाने से चीनी निवेशकों को वह कैसे रोकेगी. हालांकि वित्त मंत्रालय और LIC की ओर से IPO मामले में चीनी निवेश को रोकने पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

LIC की देश के इंश्योरेंस मार्केट में कुल हिस्सेदारी 60 फीसदी है

LIC का IPO अगले कुछ महीनों में आने की उम्मीद है. LIC देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है. कंपनी के पास लगभग 500 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति है. वहीं देश के इंश्योरेंस मार्केट में LIC की कुल हिस्सेदारी 60% है.

सरकार का योजना LIC में अपनी हिस्सेदारी बेचकर 900 अरब रुपये तक जुटाने की है. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक तय नहीं किया है गया है कि वह पूरी राशि जुटाने के लिए शेयरों को एक किस्त में बेचेगी या दो चरणों में शेयरों की बिक्री करेगी.

Published - September 23, 2021, 12:53 IST