Flipkart IPO: अमेरिकी की खुदरा कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) ने कहा कि अपनी भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) के लिये इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) लाने को तैयार है लेकिन इसके लिये फिलहाल कोई स्पष्ट समयसीमा तय नहीं है.
वॉलमार्ट इंटरनेशनल की अध्यक्ष और सीईओ जुडिथ मैककेना ने मंगलवार को ‘डीबी एक्सेस ग्लोबल कंज्यूमर कांफ्रेन्स’ में कहा कि फ्लिपकार्ट और भुगतान ऐप फोन- पे दोनों लगातार अच्छा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने जिस दिन से अधिग्रण या निवेश किया है उसी दिन हमने स्पष्ट किया है कि हम आईपीओ के लिये तैयार हैं.’’
हालांकि मैककेना ने कहा कि शेयर बिक्री को लेकर फिलहाल कोई समयसीमा नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘‘… अगर हम एक मजबूत कारोबार का निर्माण करते हैं और हम दीर्घकालिक तथा सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए उन चीजों को करना जारी रखते हैं जो हमें करने की आवश्यकता होती है, तो निश्चित रूप से एक संभावित रास्ता है जिस पर हम भविष्य में विचार करेंगे, लेकिन निश्चित रूप से उसके लिये (आईपीओ) फिलहाल कोई स्पष्ट समयसीमा नहीं है.’’
फ्लिपकार्ट (Flipkart) में अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है. साल 2018 में इस अमेरिकी कंपनी ने बंगलुरू स्थित ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में 16 अरब डॉलर का निवेश किया था. इस निवेश के जरिए वॉलमार्ट ने कंपनी में 77 फीसदी की हिस्सेदारी हासिल की थी. वहीं, पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 1.2 अरब डॉलर की फंडिंग राउंड लीड किया था जिसके बाद फ्लिपकार्ट का वैल्यूएशन 24.9 अरब डॉलर हो गया था.
सूत्रों के मुताबिक, दिग्गज इन्वेस्टर सॉफ्टबैंक ग्रुप फ्लिपकार्ट के साथ चर्चा में और वॉलमार्ट की इस कंपनी में 50 से 60 करोड़ रुपये निवेश करना चाहता है.
इस ट्रांजैक्शन में सिंगापुर का सोवरेन वेल्थ फंड GIC और कैनडा का पेंशन फंड CPPIB भी हिस्सा ले सकते हैं जिससे फ्लिपकार्ट का वैल्यूएशन 30 से 32 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है.
गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने कहा है कि वे अगले साल तक IPO लाने की तैयारी में हैं.