इस कंपनी में 10 साल में 1 लाख रुपये हुए 10 लाख

Finolex Cables: ब्रोकरेज शेयरखान ने 623 रुपये के प्राइज टार्गेट के साथ कंपनी पर खरीदारी की सलाह दी है - यानी मौजूदा भाव से तकरीबन 20% ज्यादा का लक्ष्य

Stock Market, share bazaar, stock update, sensex, bse

पिछले छह महीनों से हम लगातार यह तर्क दे रहे हैं कि बाजार में तेजी से सुधार होने वाला है.

पिछले छह महीनों से हम लगातार यह तर्क दे रहे हैं कि बाजार में तेजी से सुधार होने वाला है.

नोटबंदी, कच्चे तेल की कीमतों में तेज उठा-पटक, जीएसटी और रेरा (RERA) का लागू होना और अब कोविड -19 (Covid-19) महामारी के इस दौर में उठा पटक के बावजूद दलाल स्ट्रीट ने पिछले 10 सालों में कई मल्टीबैगर खड़े किए हैं. और पुणे स्थित फिनोलेक्स केबल्स (Finolex Cable) उनमें से एक है. मार्च 2020 में आई गिरावट देखने के बाद, इस शेयर में 200 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. 4 जुलाई 2021 को ये शेयर 514.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था वहीं, 8 जुलाई 2011 में ये शेयर 48 रुपये पर था. सीधा मतलब ये है कि शेयर ने 10 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 10.7 लाख रुपये तक पहुंचा दिया है. गौरतलब है कि जनवरी 2018 में शेयर ने 743 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की थी.

31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में उम्मीद से बेहतर मुनाफे और बिक्री के आंकड़ों की वजह से घरेलू इक्विटी बाजार में कंपनी के शेयर लोगों के बीच चर्चा का विषय रहे. एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि वैल्यूएशन और आगे की ग्रोथ के मद्देनजर शेयर में 20 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है.

फिनोलेक्स: क्यों है खास?

फिनोलेक्स बिजली और कम्यूनिकेशन केबलों का भारत का सबसे बड़ा और अग्रणी निर्माता है. कंपनी बिजली और संचार केबलों की एक विस्तृत शृंखला मुहैया करती है. इसके तार और केबल उत्पादों का इस्तेमाल गाड़ियों, लाइटिंग, केबल टीवी, टेलीफोन और कंप्यूटर से लेकर औद्योगिक एप्लीकेशन में सक्रीय है और लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में अपनी जगह बनाए हुए है. फिनोलेक्स ने अपने उत्पादों की सीरीज में बिजली के स्विच, एलईडी लैंप (LED-based lamps), पंखे, कम वोल्टेज MCBs और वॉटर हीटर जोड़े हैं.

रिपोर्ट कार्ड

31 मार्च को खत्म हुई वित्तीय वर्ष में कंपनी ने पिछले साल 391 करोड़ रुपये के मुकाबले 461.46 करोड़ रुपये के कुल मुनाफे का एलान किया है. यानी करीब 18% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. दूसरी ओर, कंपनी के ऑपरेशन से रेवेन्यू लगभग 4 फीसदी की गिरावट के साथ 2,768 करोड़ रुपये हो गया. फिनोलेक्स केबल्स (Finolex Cables) ने रेगुलेटर्स को दी जानकारी में कहा, “कंपनी के ऑपरेशन और तिमाही और सालभर के मुनाफे और आय कोविड -19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन से प्रभावित हुए हैं.”

31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में ऑपरेशन से कुल आय में पिछले साल की चौथी तिमाही के मुकाबले 41 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. ये बढ़कर 921 करोड़ रुपये हो गई है. दूसरी ओर, कुल मुनाफा भी पिछले साल की मार्च तिमाही के मुकाबले इस बार लगभग 160 फीसदी बढ़कर 64.49 करोड़ रुपये हो गया.

जहां पिछले 10 सालों में कंपनी की कुल बिक्री सालाना 3 फीसदी से थोड़ी ज्यादा बढ़ी है, उसी समय के दौरान कुल मुनाफे में सालाना लगभग 11 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.

आउटलुक

ब्रोकरेज शेयरखान ने 623 रुपये के प्राइज टार्गेट के साथ फिनोलेक्स केबल्स को ‘खरीदारी’ की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने कहा, “हमारा मानना है कि कंपनी के ऑपरेशन में और सुधार की उम्मीद है क्योंकि सप्लाई चेन में सुधार होगा और बढ़ती हुई मांग और बुनियादी ढांचे में निवेश के साथ स्थिति में अंतर आना लाजमी है. इसके अलावा, कोविड -19 ने असंगठित क्षेत्र के प्लेयर्स पर प्रभाव डाला है, जिससे कंपनी को अपना मार्केट शेयर बढ़ाने का हौसला मिला है. फिनोलेक्स की बैलेंस शीट पर कर्ज ना होना और नेट कैश पोजिशन आज के माहौल में कुछ सुकून देती है.”

वे आगे कहते हैं कि ऑप्टिकल फाइबर केबल के लिए सरकार की कोशिशों से कारोबार को मदद मिलेगी और कंपनी के टेलीकॉम केबल की मांग बढ़ेगी.

Published - July 8, 2021, 05:53 IST