Fiem Industries Stock News: Ola Electric की इस सप्लायर के शेयर 15% उछले, आपके पास है कमाई का मौका

Fiem Industries Stock News: फिएम इंडस्ट्रीज Ola Electric के हेड लैंप, टेल लैंप, इंडीकेटर्स, रियर फेंडर असेंबली और मिरर्स की इकलौती सप्लायर है.

Ola to take final payment for electric scooter S1's booked units after test drives from Nov 10

ओला ने टेस्ट ड्राइव लेने के बाद ही कस्टमर्स से पूरा पेमेंट करने को कहा है.

ओला ने टेस्ट ड्राइव लेने के बाद ही कस्टमर्स से पूरा पेमेंट करने को कहा है.

स्मॉलकैप फर्म फिएम इंडस्ट्रीज (Fiem Industries) के शेयर मंगलवार को कारोबार के दौरान 15% तक चढ़ गए. फिएम इंडस्ट्रीज (Fiem Industries) ने एक्सचेंजों को बताया था कि वह ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के हेड लैंप, टेल लैंप, इंडीकेटर्स, रियर फेंडर असेंबली और मिरर्स की इकलौती सप्लायर है. इसके बाद फिएम इंडस्ट्रीज (Fiem Industries Stocks) के शेयरों में ये जबरदस्त तेजी देखी गई. शुरुआती कारोबार में ये शेयर 951.80 के हाई पर पहुंच गया जो कि इसका 52 हफ्तों का हाई है.

सुबह करीब 11.52 पर फिएम इंडस्ट्रीज (Fiem Industries Stocks) के शेयर BSE पर 16.87% चढ़कर 927 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. इनमें पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 133.80 रुपये की तेजी बनी हुई थी.

फिएम इंडस्ट्रीज (Fiem Industries) ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा था, “कल ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) के स्कूटर S1 और S1 Pro के लॉन्च के बाद सभी निवेशकों और एक्सचेंज को जानदारी देने के मकसद से हम ये बताते हुए बेहद खुश हैं कि फिएम इंडस्ट्रीज (Fiem Industries) ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के हेड लैंप, टेल लैंप, इंडीकेटर्स, रियर फेंडर असेंबली और मिरर्स की इकलौती सप्लायर है.”

फिएम इंडस्ट्रीज (Fiem Industries) ने आगे कहा है कि Ola Electric उसके लिए अहम क्लाइंट है और वह भविष्य में Ola की डिमांड को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

इसमें आगे कहा गया है कि कंपनी को भारतीय टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में काफी संभावनाएं दिखाई दे रही हैं और आगे जाकर उसे इस सेगमेंट में बड़ी मार्केट हिस्सेदारी हासिल करने की उम्मीद है.

क्या करती है फिएम इंडस्ट्रीज (Fiem Industries)?

कंपनी लाइट्स, सिग्नलिंग इक्विपमेंट और पार्ट्स बनाती है. इसके अलावा, कंपनी रियर व्यू मिरर और पार्ट, प्लास्टिक मोल्डेड पार्ट और लाइट-एमिटिंग डायोड (LED) ल्यूमिनरीज के कारोबार में भी है.

कंपनी के सेगमेंट्स में ऑटोमोटिव और LED ल्यूमिनरीज शामिल हैं. इसके साथ ही फिएम इंडस्ट्रीज (Fiem Industries) शीट मेटल कंपोनेंट्स भी बनाती है.

फाइनेंशियल्स

30 जून को खत्म तिमाही में फिएम इंडस्ट्रीज (Fiem Industries) ने 10.89 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दिखाया था. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 25.65 करोड़ रुपये का लॉस हुआ था.

गुजरी तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स 313 फीसदी बढ़कर 272.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.

फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स ने गुजरी तिमाही में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. फिएम इंडस्ट्रीज (Fiem Industries) में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की हिस्सेदारी 9.05 फीसदी है. इससे पिछली तिमाही में ये आंकड़ा 8.72 फीसदी था.

दूसरी ओर, फिएम इंडस्ट्रीज (Fiem Industries) में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 66.56 फीसदी बनी हुई है.

Published - August 17, 2021, 12:27 IST