बाजार में गिरावट की आशंका का प्राइमरी मार्केट पर पड़ा असर, शेयरों की हो रही कमजोर लिस्टिंग

किसी कंपनी के आईपीओ को जितना अधिक सब्सक्रिप्शन मिलता है, उसकी उतनी ही बढ़िया लिस्टिंग होने की संभावना रहती है.

Windlass Biotech, CarTrade Tech, Nuvoco Vistas, Chemplast Sanmar, Chemplast Sanmar Shares IPO news, Chemplast Sanmar Shares Listing News, stock markets News, stock news

केमप्लास्ट सनमार भारत का एक लीडिंग स्पेशियलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरर है. PC: Flickr

केमप्लास्ट सनमार भारत का एक लीडिंग स्पेशियलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरर है. PC: Flickr

शेयर बाजार इस समय अपने उच्च स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में विश्लेषकों द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बाजार में करीब 10 फीसद तक की गिरावट देखी जा सकती है. बीते हफ्ते बाजार में इस गिरावट के संकेत देखने को मिले थे. हालांकि, इस हफ्ते बाजार फिर से तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि, बाजार में गिरावट आने की संभावना का अच्छा-खासा असर प्राइमरी मार्केट में देखने को मिला है. कई शेयर डिस्काउंट के साथ या बेहद कम प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं.

बता दें कि किसी कंपनी के आईपीओ को जितना अधिक सब्सक्रिप्शन मिलता है, उसकी उतनी ही बढ़िया लिस्टिंग होने की संभावना रहती है. इस समय बाजार में गिरावट की आंशका के चलते निवेशक आईपीओ में पैसा लगाने से कतरा रहे हैं. Windlass Biotech, CarTrade Tech औक Nuvoco Vistas के बाद Chemplast Sanmar की भी एक्सचेंजों पर कमजोर लिस्टिंग हुई है. कमजोर लिस्टिंग के कारण निवेशकों में अब आईपीओ को लेकर क्रेज कम हो रहा है.

केमप्लास्ट सनमार (Chemplast Sanmar) के शेयरों की एक्सचेंजों पर मंगलवार को हल्की शुरुआत रही है. लिस्टिंग वाले दिन केमप्लास्ट सनमार (Chemplast Sanmar) के शेयर 541 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 1.66% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं. NSE पर कंपनी के स्टॉक 550 रुपये पर खुले, जबकि BSE पर ये 2.96 फीसदी पर यानी 16 रुपये के डिस्काउंट के साथ 525 रुपये पर लिस्ट हुए हैं.

स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी केमप्लास्ट सनमार का पब्लिक इश्यू बुधवार को बिडिंग प्रोसेस के आखिरी दिन 2 गुना से ज्यादा ओवर सब्सक्राइब हुआ. एक्सचेंज के डेटा के मुताबिक, कंपनी के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को शाम 4 बजे (IST) तक ऑफर किए 3,99,52,829 शेयरों के लिए 8,30,84,454 शेयरों की बिड रिसीव हुईं. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए कोटा 2.34 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर (QIB) के लिए 3.84 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 1.27 गुना सब्सक्राइब किया गया. 3,850 करोड़ रुपये के पब्लिक ऑफर में 1,300 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर और 2,550 करोड़ रुपये के OFS (ऑफर फॉर सेल) शामिल हैं.

केमप्लास्ट सनमार भारत का एक लीडिंग स्पेशियलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरर है. कंपनी स्पेशियलिटी पेस्ट PVC रेजिन, स्टार्टिंग मटेरियल, एग्रो-केमिकल, फार्मास्यूटिकल्स और फाइन कैमिकल सेक्टर के लिए इंटरमीडिएड के निर्माण में लगी हुई है. यह कास्टिक सोडा, क्लोरोकेमिकल्स, हाइड्रोजन पेरोक्साइड, रेफ्रिजरेंट गैस और इंडस्ट्रियल सॉल्ट जैसे दूसरी तरह के केमिकल भी प्रोड्यूस करती है. कंपनी की चार मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं, जिनमें से 3 तमिलनाडु में मेट्टूर, बेरीगई और कुड्डालोर में बेस्ड हैं, और एक पुडुचेरी के कराईकल में बेस्ड है.

Published - August 24, 2021, 01:50 IST