Exxaro Tiles के शेयर 5% के प्रीमियम पर हुए लिस्ट, बढ़त के साथ कर रहे ट्रेंड

Exxaro टाइल्स विट्रीफाइड टाइल्स के मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग एक्टिविटी में लगी हुई है.

Exxaro Tiles Listing, Exxaro Tiles IPO, Exxaro Tiles share price, Exxaro Tiles Listing date

161.09 करोड़ रुपये का यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 04 अगस्त को खुला और 06 अगस्त को बंद हुआ.PC: Pexels

161.09 करोड़ रुपये का यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 04 अगस्त को खुला और 06 अगस्त को बंद हुआ.PC: Pexels

Exxaro Tiles Listing: विट्रिफाइड टाइल्स की लीडिंग मैन्युफैक्चरर Exxaro टाइल्स के शेयर सोमवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो गए हैं. सपाट बाजार के चलते इस शेयर में लिस्टिंग के दौरान कुछ खास देखने को नहीं मिला. हालांकि, शेयर प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. कंपनी का शेयर 120 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में स्टॉक एक्सचेंजों पर करीब 5 फीसद के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर Exxaro Tiles का शेयर 126 रुपये पर लिस्ट हुआ. लिस्टिंग के बाद भी इस शेयर में उछाल जारी है. सोमवार सुबह 10 बजकर 34 मिनट पर यह शेयर 1.59 फीसद या 2 रुपये की बढ़त के साथ 128 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया. इस तरह इस आइपीओ में निवेश करने वालों को अब तक कुल 6.67 फीसद के मुनाफे पर हैं.

161.09 करोड़ रुपये का यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 04 अगस्त को खुला और 06 अगस्त को बंद हुआ. इस टाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 118-120 रुपये प्रति शेयर था.

इस पब्लिक ऑफर में 134.23 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी किये गए. कंपनी IPO के जरिए जुटाए पैसो का इस्तेमाल कंपनी द्वारा 50 करोड़ रुपये तक के उधार के रीपेमेंट और/या प्री पेमेंट के लिए करेगी. इसकी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए 45 करोड़ रुपये और बाकि जनरल कॉर्पोरेट पर्पज के लिए इस्तेमाल करेगी.

Exxaro टाइल्स विट्रीफाइड टाइल्स के मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग एक्टिविटी में लगी हुई है. कंपनी डबल चार्ज विट्रीफाइड टाइल्स (डबल लेयर पिगमेंट) और सिरेमिक मटेरियल यानी क्ले, क्वार्ट्ज और फेल्डस्पार से बनी ग्लेज्ड विट्रीफाइड टाइल्स बनाती है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 6 साइज में टाइल्स के 1000+ डिजाइन शामिल हैं.

वर्तमान में, यह 1,32,00,000 स्क्वायर मीटर सालाना इंस्टॉल्ड प्रोडक्शन कैपेसिटी के साथ पादरा और तलोद में दो मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी ऑपरेट करती है. इसके 6 शहरों में 6 डिस्प्ले सेंटर और दिल्ली और मोरबी में 2 मार्केटिंग ऑफिस हैं.

31 मार्च, 2021 को समाप्त फाइनेंशियल ईयर के लिए, कंपनी ने FY19 में 244 करोड़ रुपये की तुलना में कुल 259.85 करोड़ रुपये का रेवेन्यू रिपोर्ट किया. हालांकि, इसका प्रॉफिट FY19 में 8.9 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त FY21 में 15.22 करोड़ रुपये हो गया.

मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंस ने एक्सारो टाइल्स के IPO को ‘सब्सक्राइब (विद कॉशन)’ की रेटिंग दी थी. उसका कहना था कि टाइल्स कंपनी का प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो विस्तृत है. इससे ग्रोथ की अच्छी उम्मीदें हैं और इसके शेयर उचित कीमत पर मिल रहे हैं.

Published - August 16, 2021, 10:54 IST