कृषि उपकरण बनाने वाली ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लगभग दोगुना होकर 178.45 करोड़ रुपये पहुंच गया. कंपनी ने गुरुवार को बताया कि बीते वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसे 92.58 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एस्कॉर्ट्स के एग्री मशीनरी सेगमेंट में मजबूत बिक्री देखने को मिली. इस दौरान कंपनी की आय बढ़कर 1,701.79 करोड़ रुपये हो गई, जो सालभर पहले की इसी अवधि में 1,089.26 करोड़ रुपये पर थी.
कंपनी ने बताया कि जून तिमाही के दौरान ट्रैक्टर की बिक्री 42.9 प्रतिशत बढ़कर 25,935 यूनिट्स रही. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसने 18,150 ट्रैक्टर बेचे थे.
एस्कॉर्ट्स ने कृषि उपकरणों के जरिए पहली तिमाही में 1,436.30 करोड़ रुपये कमाए. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इससे उसकी आय 976.71 करोड़ रुपये रही थी.
गुरुवार को कंपनी के शेयर 11.4 अंक या 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,222.75 रुपये पर बंद हुए.