एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई में इक्विटी ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड स्कीम का नेट फ्लो 22,583.52 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो कि जून में 5,988.17 करोड़ रुपये था.
वहीं दूसरी ओर डेटा के अनुसार, एमएफ योजनाओं में नेट फ्लो जून 2021 में 3,566.39 करोड़ रुपये से बढ़कर 73,694.04 करोड़ रुपये हो गया है. जुलाई में हाइब्रिड योजनाओं में 19,517.36 रुपये का इन्वेस्टमेंट हुआ है, जो पिछले महीने में 12,361.47 रुपये था.
इन्वेस्टर्स की मुनाफावसूली के कारण जून में इक्विटी म्यूचुअल फंडों में निवेश 40 फीसदी घटकर 5,988 करोड़ रुपये तक रह गया है. वहीं इसकी तुलना में, इक्विटी म्यूचुअल फंडों में मई महीने में 10,083 करोड़ रुपये का नेट फ्लो देखा गया है.
इक्विटी स्कीम की बात करें तो इन स्कीम में अप्रैल में 3,437 करोड़ रुपये और मार्च में 9,115 करोड़ रुपये नेट फ्लो दिखाई दिया है. इससे पहले, इक्विटी स्कीम में जुलाई 2020 से फरवरी 2021 तक लगातार आठ महीनों के लिए बहाव देखा गया था.
डेट म्यूचुअल फंड स्कीम भी काफी लोकप्रिय हैं और जो निवेशक जोखिम नहीं लेना चाहते वे इसमें पैसे लगा रहे हैं. म्यूचुअल फंड एयूएम में डेट स्कीम की हिस्सेदारी 43 फीसदी है. पिछले साल की तुलना में यह 12.4 फीसदी बढ़ा है. इंडेक्स फंड और ईटीएफ की ओर से भी निवेशक आकर्षित हो रहे हैं. इंडेक्स फंड एयूएम जून, 2021 तक बढ़ कर 24,947 करोड़ रुपये का हो गया है. पिछले साल की तुलना में इसमें 123 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.