आने वाले सालों में तेजी से बढ़ेगा इक्विटी मार्केट, डीमैट अकाउंट खोलें और आज ही निवेश शुरू करें

मार्केट के जाने माने एक्सपर्ट्स का मानना है कि बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स BSE सेंसेक्स आने वाले 2030 तक 2,00,000 अंक तक पहुंच सकता है.

financial planning, financial planning for child education, financial planning for marriage, money management, Money9 Edit

पिछले फाइनेंशियल ईयर दौरान 14.2 करोड़ से ज्यादा डीमैट अकाउंट खोले गए हैं

पिछले फाइनेंशियल ईयर दौरान 14.2 करोड़ से ज्यादा डीमैट अकाउंट खोले गए हैं

क्या आपने भी घरेलू इक्विटी बाजार (Equity market) में चल रही रैली को किनारे कर रखा है? यदि हां, तो आप उस मौके से चूक सकते हैं, जो आपको अगले दशक में विशाल धन संचय करने में मदद कर सकता है. यहां तक कि मोतीलाल ओसवाल के रामदेव अग्रवाल जैसे मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स BSE सेंसेक्स 2030 तक 2,00,000 अंक तक पहुंच सकता है. इंडस्ट्री पर नजर रखने वाले एक अन्य एक्सपर्ट और मुंबई बेस्ड इंवेस्टर विजय केडिया ने पहले ही कहा था कि आने वाले दस सालों में इंडेक्स 1,50,000 अंक को छू सकता है.

पिछले फाइनेंशियल ईयर दौरान 14.2 करोड़ से ज्यादा डीमैट अकाउंट खोले गए हैं जो कि फाइनेंशियल ईयर 2020 के आंकड़े का तीन गुना है. मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो महामारी ने वर्क फ्रॉम होम और बिजनेस में आ रही रुकावट ने निवेश के नए अवसर खोले हैं. इस रिटेल भागीदारी के अलावा, RBI और सरकार द्वारा उठाए गए लिक्विडिटी उपायों और विदेशी संस्थागत निवेशकों के इनफ्लो ने बाजार के मूड को ऊपर उठा दिया है. इससे घरेलू इक्विटी मार्केट को फाइनेंशियल ईयर 2021 के दौरान 68% रैली करने में मदद मिली. कुल मिलाकर 30-शेयर इंडेक्स, मार्च 2020 के निचले स्तर से 125% अधिक है.

दिग्गज स्टॉक पिकर और बिग बुल राकेश झुनझुनवाला भी मानते हैं कि यह अभी शुरुआत है और बड़ी संख्या में डीमैट खाते खोले जाने बाकी हैं. इससे मार्केट में घरेलू बचत का इनफ्लो और बढ़ेगा. इतिहास से पता चलता है कि ब्लैक स्वान इंवेंट जैसे डॉट कॉम बबल बर्स्ट, ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस और कोविड महामारी के बावजूद इक्विटी अन्य संपत्ति वर्गों को मात देने में कामयाब रही है.

वहीं दूसरी ओर फाइनेंशियल एजुकेशन की कमी के कारण कुछ लोग शेयर बाजार में निवेश करने से बचते हैं. हालांकि इस ओर ध्यान देना चाहिए कि ट्रेडिंग आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है लेकिन निवेश आपको समय के साथ पैसा पैदा करने में मदद कर सकता है. पिछले 40 सालों के दौरान सेंसेक्स ने निवेशकों को 15% से अधिक वार्षिक रिटर्न दिया है.

हालांकि निवेश शुरू करने के लिए अभी भी देर नहीं हुई है. एक डीमैट अकांउट खोलें और आज ही शुरू करें. लेकिन यह मत भूलिए कि इक्विटी निवेश की जटिल दुनिया में एक्सपर्ट की सलाह लेना जरूरी है. पैसा पैदा करने में समय लगता है इसलिए किसी को रातों रात रिटर्न की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.

Published - October 10, 2021, 11:09 IST