कोविड के दौर में इक्विटी इन्वेस्टमेंट पर क्या है कानपुर के इस दिग्गज इन्वेस्टर की सलाह, जानिए कहां मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न

Equity Market में निवेश करते समय हाई क्‍वालिटी के फर्मों का चुनाव किया जाता है जिससे एक तय वक्‍त में आपको ज्‍यादा मुनाफा हो सकता है.

Equity Market, share bazaar, stock market, stock update, bse, sensex

कानपुर के इन्वेस्टर एकांश मित्‍तल मल्‍टीबैगर फर्मों के चुनाव में माहिर माने जाते हैं

कानपुर के इन्वेस्टर एकांश मित्‍तल मल्‍टीबैगर फर्मों के चुनाव में माहिर माने जाते हैं

इक्विटी मार्केट (Equity Market) में निवेश करते समय हमेशा ऐसे हाई क्‍वालिटी के फर्मों का चुनाव किया जाता है जिससे एक तय वक्‍त में आपको ज्‍यादा मुनाफा हो. कानपुर के इन्वेस्टर एकांश मित्‍तल इसी तरह से मल्‍टीबैगर्स फर्मों के चुनाव में माहिर माने जाते हैं. वह साल 2015 में उस वक्‍त सुर्खियों में आए थे जब फोर्ब्‍स इंडिया के एडिशन वेल्‍थ विजार्ड की लिस्‍ट में महज 27 साल की उम्र में उन्‍हें जगह मिली थी. हाल ही में, उनके इक्विटी पोर्टफोलियो में 150% की वृद्धि उस समय हुई है जब बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स एनएसई निफ्टी ने वित्त वर्ष 2021 में लगभग 71% की बढ़ोतरी की है. Money9 के साथ एक साक्षात्कार में मित्तल ने इस बारे में बताया कि कैसे एक निवेशक को इक्विटी मार्केट (Equity Market) में व्‍यापार करते समय इन कई बातों का ध्‍यान रखना चाहिए.

सवाल: निवेशकों के लिए आपका क्या संदेश होगा?
एकांश: नए निवेशकों ने वित्त वर्ष 2021 में अच्‍छी वापसी की है. अब उन्‍हें इसे बनाए रखना चाहिए और इसमें ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहिए.

सवाल: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए निवेशकों को क्‍या रणनीति अपनानी चाहिए?
एकांश: कोविड-19 मामले लगातार बढ़ रहे हैं और मार्च 2020 के विपरीत, इस बार घरेलू इक्विटी बाजार अपने नए शिखर पर है. इसी समय, मार्च 2020 के विपरीत, लॉकडाउन कुछ ही जगहों पर लगा है. ऐसे में कंपनियां पहले की तुलना में बेहतर तरीके से तैयार हैं. कोविड के मामलों को रोकने के लिए वैक्‍सीनेशन का काम चल रहा है. ऐसे में जल्‍द ही स्थिति सामान्‍य हो सकती है. उन्‍होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से मानते हैं कि बाजारों में एक बड़ी गिरावट का जोखिम कम है, जबकि 10-15% की तरह कुछ भी खारिज नहीं किया जा सकता है.

सवाल: निवेश की अवधि क्या होनी चाहिए?
एकांश: इक्विटी 5-10 साल का निवेश है और एक निवेशक को इसके अनुसार तैयारी करनी चाहिए. निवेशकों को व्यक्तिगत व्यवसायों, उनके मूल्यांकन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और पोर्टफोलियो स्तर पर पर्याप्त विविधीकरण सुनिश्चित करना चाहिए. यह जोखिमों से बचने में मदद करेगा.

सवाल: बाजार के समय के पीछे क्या रहस्य है?
एकांश: निवेशकों को बाजारों में आने और बाहर निकलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. हमने हमेशा 70-75% से 90-95% तक निवेश किया है. मौजूदा समय में हम 85-90% के आसपास निवेशित हैं. इस तरह से आगे बढ़ने की स्थिति में रिटर्न के न मिलने का डर नहीं रहता है.

Published - April 27, 2021, 04:42 IST