Ganesh Chaturthi के चलते आज देश में बंद रहेंगे इक्विटी और कमोडिटी बाजार

Ganesh Chaturthi: फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट्स में भी शुक्रवार को कोई कारोबारी गतिविधि नहीं होगी.

Ganesh Chaturthi, Nifty, Sensex, share market news, share market today, Stock Market

बैंक शेयरों को लेने का सबसे अच्छा समय है. हम अपनी GDP को 7-8% की स्थिर गति से नहीं बढ़ा सकते हैं और बैंकिंग सेक्टर पार्टिसिपेट नहीं कर रहा है

बैंक शेयरों को लेने का सबसे अच्छा समय है. हम अपनी GDP को 7-8% की स्थिर गति से नहीं बढ़ा सकते हैं और बैंकिंग सेक्टर पार्टिसिपेट नहीं कर रहा है

Ganesh Chaturthi: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शुक्रवार को कोई कामकाज नहीं होगा. गणेश चतुर्थी के चलते ये दोनों एक्सचेंज हफ्ते के आखिरी दिन बंद रहेंगे. इसके अलावा मेटल और बुलियन सहित होलसेल कमोडिटी मार्केट भी आज बंद रहेंगे. वहीं, फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट्स में भी शुक्रवार को कोई कारोबारी गतिविधि नहीं होगी. गणेश चतुर्थी एक हिंदू त्योहार है, जिसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. देशभर में यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है.

इससे पहले गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुए थे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 0.09 फीसदी या 54.81 अंक की बढ़त के साथ 58,305.07 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के शेयरों में गुरुवार को सबसे अधिक बढ़त भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, आईटीसी और एचसीएल टेक में दर्ज हुई थी. वहीं, गिरावट टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज-ऑटो, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक में दर्ज हुई थी.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) गुरुवार को 0.14 फीसद या 23.45 अंक की बढ़त के साथ 17,376.95 पर बंद हुआ था. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान पर और 19 शेयर लाल निशान पर थे.

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो गुरुवार को 7 सूचकांक लाल निशान पर और शेष सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए थे. सबसे अधिक तेजी निफ्टी मीडिया में 2.97 फीसदी और सबसे अधिक गिरावट निफ्टी रियल्टी में 2.74 फीसदी दर्ज हुई थी.

Published - September 10, 2021, 10:04 IST