शुक्रवार की सुबह दीपक स्पिनर्स (Deepak Spinners) के शेयरों में 17% की तेजी आई. दिग्गज इनवेस्टर डॉली खन्ना (Dolly Khanna) के गुरुवार को एक बल्क डील में इस कंपनी के 76,555 शेयर खरीदने के बाद इस शेयर की ओर दौड़ शुरू हो गई है. डॉली खन्ना (Dolly Khanna) ने इस शेयर को 167.20 रुपये के भाव पर खरीदा है.
20% तेजी के साथ लग गया अपर सर्किट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शुक्रवार को दोपहर 12.22 बजे दीपक स्पिनर्स (Deepak Spinners) के शेयर 20% के साथ 201.90 रुपये पर पहुंच गए थे. इस बढ़ोतरी के साथ कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया. एक दिन पहले के भाव के मुकाबले शुक्रवार को इस शेयर का दाम 33.65 रुपये चढ़ गया है.
गुमनाम शेयरों को पकड़ने में माहिर
डॉली खन्ना (Dolly Khanna) को गुमनाम क्वॉलिटी शेयरों को ढूंढने में माहिर माना जाता है. उन्हें ऐसे शेयर चुनने में महारथ है जो खरीदारी के वक्त निचले स्तर पर होते हैं और बाद में मल्टीबैगर (multibagger) साबित होते हैं.
डॉली खन्ना (Dolly Khanna) 1996 से शेयर बाजार में निवेश कर रही हैं और उनके पोर्टफोलियो को पूरी तरह से उनके पति राजीव खन्ना मैनेज करते हैं.
क्या करती है दीपक स्पिनर्स?
दीपक स्पिनर्स (Deepak Spinners) सिंथेटिक यार्न की मैन्युफैक्चरिंग करती है. कंपनी पॉलिस्टर, विस्कॉस, एक्रिलिक और पॉलिस्टर एक्रिलिक और पॉलिस्टर विस्कॉस ब्लेंड जैसे यार्न (धागे) बनाती है. कंपनी सिंथेटिक फाइबर से बने हुए कई प्रोडक्ट्स ऑफर करती है. इनमें पॉलिस्टर, विस्कॉस, एक्रिलिक और ब्लेंड्स आते हैं.
31 मार्च 2021 को खत्म हुई तिमाही में दीपक स्पिनर्स (Deepak Spinners) का प्रॉफिट 9.34 करोड़ रुपये रहा है, जो कि इससे एक साल पहले की इसी तिमाही में 6.73 करोड़ रुपये था.
9 कंपनियों में 1 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी
डॉली खन्ना (Dolly Khanna) के पास 31 मार्च 2021 तक कम से कम 9 अन्य कंपनियों में 1% से ज्यादा स्टेक था. इनमें KCP, NCL इंडस्ट्रीज, मंगलौर केमिकल्स, बटरफ्लाई गांधीमती अप्लायंसेज, असाही सॉन्गवॉन कलर्स, रेन इंडस्ट्रीज, न्युलैंड लैबोरेटरीज, टालब्रॉस ऑटोमोटिव और न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर समेत अन्य कंपनियां शामिल हैं.