Dodla Dairy IPO: हैदराबाद स्थित कंपनी डोडला डेयरी का IPO 16 जून से खुलने वाला है. इनिशियल पब्लिक ऑफर के लिए कंपनी ने 421 से 428 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इस इश्यू के जरिए डोडला डेयरी की 520 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
16 जून से खुलकर इश्यू पर 18 जून तक पैसा लगाने का मौका होगा. इस इश्यू में 50 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे जबकि 1,09,85,444 इक्विटी शेयरों का प्रोमोटर और मौजूदा निवेशकों की ओर से ऑफर फॉर सेल लाया जा रहा है.
ऑफर फॉर सेल (OFS) के 1.09 करोड़ शेयरों में से 92 लाख TPG डोडला डेयरी होल्डिंग्स (Dodla Dairy Holdings) की ओर से बेचे जा रहे हैं जबकि, 4.16 लाख इक्विटी शेयर डोडला सुनील रेड्डी की ओर से हैं और 10.41 लाख इक्विटी शेयर डोडला फैमिली ट्रस्ट से हैं. वहीं, डोडला दीपा रेड्डी 3.27 लाख इक्विटी शेयर बेच रही हैं.
इस IPO से जुटाई गई रकम को कर्ज चुकाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा. कंपनी इस रकम में से 32.26 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाएगी जो ICICI बैंक, हांग कांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (HSBC) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) से लिए गए हैं. वहीं, 7.15 करोड़ रुपये का इस्तेमाल क्षमता विस्तार के लिए किया जाएगा.
31 दिसंबर 2020 तक कंपनी पर कुल 87.37 करोड़ रुपये का कर्ज था जिसमें टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल के लिए लिए गए कर्ज और नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) शामिल हैं.
डोडला डेयरी (Dodla Dairy) के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील रेड्डी ने वर्चुअल चर्चा में बताया, “महामारी के समय में उत्पादन पर लागत बढ़ गई है जिससे बिक्री में 200 करोड़ रुपये या 10 फीसदी की गिरावट आई है. हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2022 में हम पिछले साल जैसी स्थिति हासिल कर सकेंगे. कंपनी आगे 15 से 20 फीसदी की दर से ग्रोथ करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.”
उन्होंने कहा कि भविष्य में अच्छे वैल्यूएशन मिलने पर कंपनी अधिग्रहण पर भी विचार कर सकती है.
डोडला डेयरी की पकड़ दक्षिण भारत में मजबूत है. यहां, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिल नाडु और महाराष्ट्र में कंपनी का कारोबार है. डोडला डेयरी, डोडला और केसी+ ब्रांड के तहत इनके प्रोडक्ट्स की बिक्री होती है.
कंपनी के एमडी का कहना है कि फिलहाल देशभर में कंपनी के 370 आउटलेट हैं जिसमें इस साल 100 और अन्य जोड़ने का लक्ष्य है.
वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में अफ्रीका में भी कंपनी की पहुंच है जहां यूगांडा और केन्या में कंपनी डोडला डेयरी, डोडला टॉप और डोडला+ नाम से ब्रांड ऑपरेट कर रही है.
कंपनी की कुल बिक्री में से 72.81 फीसदी दूध से है जबकि अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स 27.18 हिस्सेदारी रखते हैं.