राधाकिशन दमानी की डीमार्ट का Q2 में रेवेन्यू 46% बढ़कर 7,649 करोड़ हुआ

D Mart को एक साल पहले की इसी जुलाई से सितंबर तिमाही में कंपनी को 5,218.5 करोड़ रुपये रेवेन्यू हासिल हुआ था.

dmart Q2 revenue jumps 46% to 7649 cr

साल की समान तिमाही में 199 करोड़ रुपए से 110 प्रतिशत का इजाफा हुआ. सब्सिक्वेंटली, लाभ 95.36 करोड़ रुपए (लॉकडाउन इफेक्ट के कारण) से काफी अधिक है

साल की समान तिमाही में 199 करोड़ रुपए से 110 प्रतिशत का इजाफा हुआ. सब्सिक्वेंटली, लाभ 95.36 करोड़ रुपए (लॉकडाउन इफेक्ट के कारण) से काफी अधिक है

रिटेल चेन D-Mart चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) सितंबर 2021 में खत्म तिमाही के दौरान स्टैंडअलोन रेवेन्यू 46.6% बढ़कर 7,649.64 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की इसी जुलाई से सितंबर तिमाही में कंपनी को 5,218.5 करोड़ रुपये रेवेन्यू हासिल हुआ था. BSE ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है.

एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है, “30 सितंबर 2021 को खत्म तिमाही में ऑपरेशंस से मिलने वाला स्टैंडअलोन रेवेन्यू 7,649.64 करोड़ रुपये रहा है.” 30 सितंबर को कंपनी के कुल स्टोर्स की संख्या 246 थी.

वित्त वर्ष 2019-20 के महामारी से पहले के क्वार्टर में कंपनी का रेवेन्यू 5,949.01 करोड़ रुपये रहा है.

एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर राधाकिशन दमानी और उनके परिवार का मालिकाना हक है. डीमार्ट बेसिक होम और पर्सनल प्रोडक्ट्स को महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, एनसीआर, तमिलनाडु, पंजाब और राजस्थान में बेचती है.

Published - October 3, 2021, 02:09 IST