दुनिया के 100 सबसे रईस लोगों में राधाकिशन दमानी की एंट्री, इन शेयरों ने बढ़ाई संपत्ति

Radhakishan Damani Net Worth: दमानी की संपत्ति इस साल अब तक 28% या 4.3 अरब डॉलर बढ़ी है. उनकी ज्यादातर कमाई एवेंयू सुपरमार्ट्स (DMart) से हुई है

DMart, radhakishan damani, avenue supermarkets, bse, stocks to buy, nse, retail sector

राधाकिशन दमानी की ज्यादातर कमाई एवेंयू सुपरमार्ट्स से हुई है. इसके स्टॉक ने 2021 में अब तक 32% की बढ़त दर्ज की है

राधाकिशन दमानी की ज्यादातर कमाई एवेंयू सुपरमार्ट्स से हुई है. इसके स्टॉक ने 2021 में अब तक 32% की बढ़त दर्ज की है

रिटेल कंपनी डीमार्ट (DMart) के मालिक राधाकिशन दमानी दुनिया के 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. ब्लूमबर्ग की बिलियनेयर इंडेक्स लिस्ट में 19.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ वे 98वें स्थान पर हैं. इनके अलावा गौतम अडानी, मुकेश अंबानी, शिव नादर और लक्ष्मी मित्तल भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

दमानी की संपत्ति इस साल अब तक 28 प्रतिशत या 4.3 अरब डॉलर बढ़ी है. उनकी ज्यादातर कमाई एवेंयू सुपरमार्ट्स से हुई है. इसके स्टॉक ने 2021 में अब तक 32 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. कोरोना की दूसरी लहर के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद में बीते तीन महीनों में निवेशकों ने एवेंयू सुपरमार्ट्स के शेयरों में अच्छी तादाद में पैसे लगाए हैं.

DMart ने किया कमाल

एवेंयू सुपरमार्ट्स (DMart) की मौजूदगी 11 राज्यों और एक यूनियन टेरीटरी में 238 जगहों पर है. 2002 में इस हाईपर मार्केट चेन की शुरुआत करने से पहले दमानी पूरी तरह से बतौर ब्रोकर निवेशक शेयर मार्केट में एक्टिव थे. 1990 के आसपास पांच हजार रुपये से इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करने वाले दमानी की संपत्ति में इजाफा होता चला गया. 1992 में हर्षद मेहता घोटाले के दौरान उन्हें बंपर प्रॉफिट कमाया. उस समय उन्होंने बाजार में गिरावट पर दांव लगाया था, जो घोटाले की बात सामने आने के कारण सच हुआ.

खुद का कारोबार शुरु करने के लिए उन्होंने ट्रेडिंग से दूरी बना ली थी. हालांकि, डीमार्ट की सफलता के बाद उन्होंने निवेश करने के हुनर को भुनाना नहीं छोड़ा. वे निजी स्तर पर कंपनियों पर दांव लगाते रहते हैं. हालिया समय में बीते दो साल में उन्होंने सीमेंट उत्पादन करने वाली कंपनी इंडिया सीमेंट में 12.7 प्रतिशत स्टेक खरीदे हैं. इसकी कीमत 674 करोड़ रुपये है.

इन शेयरों से हुई संपत्ति में बंपर बढ़त

2021 में उनकी संपत्ति में उछाल लाने में एवेंयू सुपरमार्ट्स के अलावा सुंदरम फाइनेंस, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, ट्रेंट और मेट्रोपॉलिस हेल्थकेयर का भी बड़ा योगदान रहा है. सुंदरम फाइनेंस में दमानी की हिस्सेदारी 2.4 फीसदी है, जिसकी कीमत करीब 634 करोड़ रुपये है. इस साल अब तक कंपनी के शेयर 33.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ फिलहाल 2,460 रुपये प्रति शेयर के लगभग ट्रेड कर रहे हैं.

इसी तरह ब्लू डार्ट में दमानी की होल्डिंग 1.7 फीसदी है, जिसकी कीमत 230 करोड़ रुपये के लगभग है. कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक 42 प्रतिशत की उछाल दर्ज की है और ये फिलहाल 5,776 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.

ट्रेंट में दमानी के 1.52 प्रतिशत शेयरों की वैल्यू करीब 488 करोड़ रुपये है. 2021 में कंपनी के शेयरों की कीमत में अब तक 33.51 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. फिलहाल ये 900.75 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं.

मेट्रोपॉलिस हेल्थकेयर में दमानी के स्टेक की कीमत 229.7 करोड़ के लगभग चल रही है. कंपनी के शेयर इस साल अब तक 39 प्रतिशत महंगे हुए हैं. एक स्टॉक की कीमत फिलहाल 2,799 रुपये है.

Published - August 19, 2021, 02:13 IST