Divi's Labs का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 17% बढ़कर 606 करोड़ रुपये रहा

कंपनी ने 30 सिंतबर को समाप्त हुई तिमाही में 606.46 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है.

Divi's Labs Q2 results, Divi's Labs, profit, BSE, income, assets

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मजबूत बिक्री के चलते डिविस लैब का मुनाफा अच्छा रहा है. PC: Pixabay

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मजबूत बिक्री के चलते डिविस लैब का मुनाफा अच्छा रहा है. PC: Pixabay

Divi’s Labs Q2 results: फार्मा सेक्टर की कंपनी डिविस लैबोरेट्रीज ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का अपना परिणाम जारी कर दिया है. कंपनी ने 30 सिंतबर को समाप्त हुई तिमाही में 606.46 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है. कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में इस बार 16.71 फीसद अधिक मुनाफा दर्ज किया है. स्टॉक एक्सचेंजों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसने 519.59 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था.

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मजबूत बिक्री के चलते डिविस लैब का मुनाफा अच्छा रहा है. शेयर बाजारों को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसकी समेकित कुल आय भी बढ़कर 2,006.62 करोड़ रुपये हो गई है. एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,762.94 करोड़ रुपये रही थी.

कंपनी को कोविड-19 महामारी की वजह से परिचालन और आपूर्ति शृंखला से जुड़ी कोई परेशानी उठानी नहीं पड़ी है. इसके अलावा वित्तीय एवं गैर-वित्तीय परिसंपत्तियों की रिकवरी भी महामारी की मार से प्रभावित नहीं हुई है.

कोरोना वायरस महामारी के दौरान सबसे कम प्रभावित सेक्टर्स में से एक फार्मा सेक्टर रहा है, बल्कि इस सेक्टर में महामारी के दौरान अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. जो कंपनियां कोविड वैक्सीन निर्माण से जुड़ी हैं, उनमें काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है.

Published - November 6, 2021, 03:54 IST