आईपीओ और स्‍टार्ट अप सफल हुए तो बाजार पूंजीकरण में होगा इजाफा

यदि आईपीओ सफल होते हैं और स्टार्ट-अप सफल होते हैं, तो वे उद्यमियों की एक नई लहर को ट्रिगर कर सकते हैं, जैसा कि 1990 के दशक में सॉफ्टवेयर फर्मों ने किय

cash circulation has increased since demonetisation, but digital transactions are on rise too

कैश का इस्तेमाल घटाने का प्रयास इस तरह सबसे फायदेमंद साबित होता है कि इससे फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन का एक बेहतर सिस्टम बनता है

कैश का इस्तेमाल घटाने का प्रयास इस तरह सबसे फायदेमंद साबित होता है कि इससे फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन का एक बेहतर सिस्टम बनता है

अरबों इंटरनेट ग्राहकों के साथ भारत डिजिटल उपभोक्ताओं (Digital Consumers) के लिए सबसे बड़े बाजारों में से एक है. प्रौद्योगिकी भारतीय अर्थव्यवस्था में हर क्षेत्र को बदलने के लिए तैयार है. इस डिजिटल इकोसिस्टम ने कई नए जमाने की इंटरनेट कंपनियों को जन्म दिया है जो इसे विकास की लहर पर आगे बढने के अवसर के रूप में देखती हैं. इंटरनेट आधारित उपभोक्ता कंपनियां कोविड-19 महामारी के बीच लोकप्रिय हो गई हैं क्योंकि अधिक से अधिक उपभोक्ता डिजिटल तकनीकों को अपना रहे हैं.

इन नए जमाने की कंपनियों की सफलता ने अब अपनी पहुंच का और विस्तार करने के लिए पूंजी बाजार पर अपनी नजरें गड़ा दी हैं. इन नए जमाने की टेक कंपनियों के आईपीओ न केवल देश में बाजार पूंजीकरण में इजाफा करेंगे बल्कि भारतीय बाजार को और मुनाफा होगा. भारत की तेजी से बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था का समर्थन करने के लिए घरेलू और वैश्विक निवेशक विकास की कहानी में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं.

Zomato एक ऐसा ही उदाहरण है. फ़ूड डिलीवरी स्टार्ट-अप द्वारा एक स्टॉक की पेशकश ने $ 46.3 बिलियन की बोली लगाई क्योंकि यह सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन 38 गुना से अधिक ओवरसब्सक्राइब हुआ था. वहीं अन्य तकनीक-सक्षम कंपनियां जैसे कि नायका, पॉलिसीबाजार, पेटीएम, डेल्हीवरी, लेंसकार्ट, और मोबिक्विक जैसी अन्य कंपनियां अपनी आईपीओ योजनाओं के विभिन्न चरणों में हैं.

यदि इन आईपीओ की झड़ी लग जाती है और कंपनियां अपने व्यवसाय को अच्छी तरह से प्रबंधित कर सकती हैं, तो व्यवसाय भारत में सफलता का नया अध्‍याय लिख सकते हैं, जैसे कि सॉफ्टवेयर कंपनियों ने 1990 के दशक से देश के लिए एक नई पहचान बनाई थी. कुछ वर्षों में वे बहुत सारे रोजगार और अच्छी तरह से अधिकारियों की एक नई फौज भी बना सकते हैं जो प्रतिभाशाली प्रबंधकीय पूल के वर्ग में बदल सकते हैं.

बेहतर अभी भी, इन व्यवसाय मॉडल की सफलता नए उद्यमियों को बाजार में सफलतापूर्वक टैप करने के लिए प्रोत्साहित कर सकती है. अगर निवेशकों को पुरस्कृत किया जाता है, तो वे अधिक निवेशकों को उद्यम का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.

Published - July 17, 2021, 05:30 IST