Devyani International IPO share allotment: आपको शेयर मिला या नहीं? इस तरह करें चेक

Devyani International 1838 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत जुटाई गई पूंजी का उपयोग कर्ज चुकाने जैसे कार्यों में करेगी.

Devyani International IPO, IPO news, Devyani International, ipo subscription, KFC, pizza hut, Retail Investors

यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 से 6 अगस्त के बीच खुला था. पहले ही दिन यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था. PC: unsplash

यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 से 6 अगस्त के बीच खुला था. पहले ही दिन यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था. PC: unsplash

Devyani International IPO share allotment: देवयानी इंटरनेशनल ने अपने 1,838 करोड़ रुपये के आईपीओ के शेयर आवंटन की स्थिति को अंतिम रूप दे दिया है. निवेशक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज या रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाकर अपना शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. Pizza hut, KFC और Costa coffee की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनी देवयानी इंटरनेशनल के आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन 116.71 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 से 6 अगस्त के बीच खुला था. पहले ही दिन यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था. इस आईपीओ में 11,25,69,719 शेयरों के लिए 13,13,77,91,700 बोलियां प्राप्त हुईं. देवयानी इंटरनेशनल के इस आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित हिस्सा 95.27 गुना सब्सक्राइब हुआ. गैर संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 213.06 गुना सब्सक्राइब हुआ और खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 39.51 गुना सब्सक्राइब हुआ.

इस इश्यू में 440 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी किए गए और 15,53,33,330 शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बिक्री के लिए रखे गए. इस आईपीओ में प्राइस बैंड 86-90 रुपये प्रति शेयर था. कंपनी ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 825 करोड़ रुपये जुटाए थे.

कंपनी 1838 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत जुटाई गई पूंजी का उपयोग कर्ज चुकाने जैसे कार्यों में करेगी. देवयानी इंटरनेशनल के 150 से अधिक देशों में रेस्टोरेंट्स हैं. देवयानी इंटरनेशनल के राजस्व का सबसे बड़ा हिस्सा KFC and Pizza Hut stores से आता है.

BSE की वेबसाइट से इस तरह चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

स्टेप 1. https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं.
स्टेप 2. उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
स्टेप 3. फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम Devyani International Limited डालना होगा.
स्टेप 4. अपना ऐप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करें.
स्टेप 5. अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
स्टेप 6. ‘I’m not a robot’ के आगे के चेकबॉक्स में क्लिक करें.
स्टेप 7. अब आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.

रजिस्ट्रार की वेबसाइट से इस तरह चेक करें स्टेटस

स्टेप 1. वेबसाइट https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html पर जाएं.
स्टेप 2. ड्रापडाउन में कंपनी का नाम चुनें.
स्टेप 3. इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें.
स्टेप 4. फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. अब अगर शेयर अलॉट हुआ होगा तो स्टेटस दिख जाएगा.

Published - August 12, 2021, 10:01 IST