Devyani International IPO: इस आईपीओ को निवेशकों से मिली जोरदार प्रतिक्रिया, 117 गुना हुआ सब्सक्राइब

Devyani International IPO: देवयानी इंटरनेशनल के राजस्व का सबसे बड़ा हिस्सा KFC and Pizza Hut stores से आता है.

Devyani International IPO, IPO news, Devyani International, ipo subscription, KFC, pizza hut, Retail Investors

यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 से 6 अगस्त के बीच खुला था. पहले ही दिन यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था. PC: unsplash

यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 से 6 अगस्त के बीच खुला था. पहले ही दिन यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था. PC: unsplash

Devyani International IPO: Pizza hut, KFC और Costa coffee की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनी देवयानी इंटरनेशनल के आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन 116.71 गुना सब्सक्राइब हुआ है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 अगस्त को खुला था और पहले ही दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था. इस आईपीओ में 11,25,69,719 शेयरों के लिए 13,13,77,91,700 बोलियां प्राप्त हुईं.

देवयानी इंटरनेशनल के इस आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित हिस्सा 95.27 गुना सब्सक्राइब हुआ. गैर संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 213.06 गुना सब्सक्राइब हुआ और खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 39.51 गुना सब्सक्राइब हुआ.

इस इश्यू में 440 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी किए गए और 15,53,33,330 शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बिक्री के लिए रखे गए. इस आईपीओ में प्राइस बैंड 86-90 रुपये प्रति शेयर था. कंपनी ने बताया कि उसने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 825 करोड़ रुपये जुटाए थे.

कंपनी 1838 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत जुटाई गई पूंजी का उपयोग कर्ज चुकाने जैसे कार्यों में करेगी. यहां बता दें कि देवयानी इंटरनेशनल के 150 से अधिक देशों में रेस्टोरेंट्स हैं. प्रमुख ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी की प्रमुख ताकत को उजागर करते हुए लंबी अवधि के परिप्रेक्ष्य के लिए इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सिफारिशें दी थी.

देवयानी इंटरनेशनल के राजस्व का सबसे बड़ा हिस्सा KFC and Pizza Hut stores से आता है. साल 2019 में कंपनी के राजस्व में इनकी हिस्सेदारी 76.08 फीसदी थी, जो साल 2020 में बढ़कर 77.49 फीसद और साल 2021 में 92.28 फीसद हो गई.

Published - August 7, 2021, 03:08 IST