भारतीय बाजारों में जारी तेजी ने इसे दुनिया भर में सबसे बेहतरीन परफॉर्म करने वाला स्टॉक मार्केट बना दिया है. यह रैली वैक्सीनेशन की बढ़ी हुई गति, लिक्विडिटी के ग्लोबल फ्लो और कई इकोनॉमिक इंडिकेटर्स के चलते है. जिसकी वजह से भारतीय इक्विटी मार्केट में पिछले 18 महीनों से एकतरफा रैली देखी जा रही है. इसे देखते हुए, ग्लोबल वेल्थ मैनेजमेंट फर्म क्रेडिट सुइस का मानना है कि मार्केट के इम्प्रूव्ड फंडामेंटल को देखते हुए भारतीय इक्विटी के लिए प्रीमियम जारी रहने की उम्मीद है.
ऐसा लगता है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा जल्द ही QE (quantitative easing) शुरू करने के संकेतों के बावजूद रैली जारी रहेगी. चीन में एवरग्रांडे क्राइसिस का भी इंडियन मार्केट पर बहुत कम प्रभाव पड़ा.
ICICI सिक्योरिटीज का मानना है कि मार्केट में ये तेजी मजबूत चक्रीय आर्थिक सुधार की उम्मीदों के चलते हैं, जो निवेशकों के मार्केट पर भरोसे को दर्शाता है. जहां कोविड की तीसरी लहर का डर बना हुआ है. वहीं, भारत में वैक्सीनेशन की बढ़ी हुई दर ने लोगों को उम्मीद दी है. पॉलिसी फ्रंट पर, गवर्नमेंट इनक्रिमेंटल एनाउंसमेंट (टेलीकॉम रिफॉर्म, बैड बैंक और PLI ऑटो) इस रैली को सपोर्ट कर रहे है. हालांकि, ब्रोकरेज ने सितंबर’21 में कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि पर नजर रखने के लिए कहा है.
ICICI सिक्योरिटीज द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है, ” जैसे-जैसे कैपिटल मार्केट केंद्रीय बैंकों के लिक्विडिटी सपोर्ट से आगे बढ़ रहे हैं, निवेशकों का ध्यान विकास संशोधनों की ओर बढ़ रहा है.”
वैल्यूएशन
ICICI सिक्योरिटीज के अनुसार इन बढ़े हुए वैल्यूएशन के बावजूद स्टॉक्स की कीमतों में और इजाफा होने की संभावना है. कमोडिटी, फाइनेंशियल, यूटिलिटी, हेल्थकेयर, ऑटो, मीडिया, और टेलीकॉम सेक्टर के स्टॉक्स में और आगे बढ़ने का पोटेंशियल है.
ब्रोकरेज फर्म HDFC लिमिटेड, SBI, एक्सिस बैंक, ONGC, NTPC, हिंडालको, कोल इंडिया, गेल इंडिया, JSPL, JK सीमेंट, टाटा मोटर्स, M&M, जोमैटो, इंफोएज, सन फार्मा, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, टाटा कॉम, फीनिक्स मिल्स, CESC पर बुलिश हैं और इनके 15% से अधिक की बढ़ने की संभावना है.
(डिस्कलेमर: ये स्टॉक रिकमेंडेशन रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म द्वारा की गई हैं. मनी 9 और उसका मैनेजमेंट उनकी निवेश सलाह के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेते हैं. कृपया निवेश करने से पहले अपने निवेश सलाहकार से सलाह लें.)