डेलीवरी ने IPO के लिए सेबी में पेश किए दस्तावेज, ₹7,460 करोड़ का इशू लाने की तैयारी

Delhivery IPO: पब्लिक ऑफर में पांच हजार करोड़ रुपये के फ्रेश इशू और 2,460 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) होंगे

delhivery in process to bring 7460 crore rupees ipo, submits docs in sebi

फ्रेश इशू से होने वाली कमाई का इस्तेमाल ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ और आम कारोबारी कार्यों के लिए किया जाएगा

फ्रेश इशू से होने वाली कमाई का इस्तेमाल ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ और आम कारोबारी कार्यों के लिए किया जाएगा

सप्लाई चेन कंपनी डेलीवरी (Delhivery) ने 7,460 करोड़ रुपये का IPO पेश करने के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा किए हैं. पब्लिक ऑफर में पांच हजार करोड़ रुपये के फ्रेश इशू और 2,460 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) होंगे.

OFS के तहत डेली CMF PTE लिमिटेड 400 करोड़ रुपये, CA स्विफ्ट इन्वेस्टमेंट्स 920 करोड़ रुपये, SVF डोरबेल 750 करोड़ रुपये और टाइम्स इंटरनेट 330 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी. इनके साथ कपिल भारती 14 करोड़ रुपये, मोहित टंडन 40 करोड़ रुपये और सूरज सहारन छह करोड़ रुपये के शेयर पेश करेंगी.

फ्रेश इशू से होने वाली कमाई का इस्तेमाल ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ और आम कारोबारी कार्यों के लिए किया जाएगा. ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स कंपनी देशभर में 17,045 पोस्टल इंडेक्स कोड पर सुविधाएं देती है. इसके 21,342 एक्टिव कस्टमर हैं.

Published - November 2, 2021, 04:48 IST