तिमाही नतीजों, IPO और तेल के दाम से तय होगी बाजार की दिशा

वैश्विक बाजारों के रुझान, जून तिमाही के नतीजे, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतें नियर टर्म में शेयर बाजारों का रुख तय करेंगी.

stock market, nifty, sensex, monsoon, bond yield, company results

सेंसेक्स में एचसीएल टेक दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर था, वहीं इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी तेजी देखी गयी

सेंसेक्स में एचसीएल टेक दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर था, वहीं इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी तेजी देखी गयी

stock market outlook: ग्लोबल शेयर बाजारों के रुझान, जून तिमाही के नतीजे, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतें नियर टर्म में शेयर बाजारों का रुख तय करेंगी. Foreign portfolio investors (FPI) और घरेलू और domestic institutional investors (DII) के निवेश पर भी बाजार की नजर रहेगी.

निकट भविष्य में देखने वाली मुख्य बात अमरीकी बॉन्ड के नतीजे होंगे क्योंकि इनकी यील्ड में कोई भी इजाफा भारत जैसे डिवेलपिंग देशों से निवेश को वेस्टर्न मार्केट्स में ले जा सकती है और emerging markets (इमर्जिंग मार्केट्स) की करेंसीज के लिए भी जोखिम हो सकता है.

6 करेंसी के मुकाबले डॉलर के भाव को ट्रैक करने वाले डॉलर इंडेक्स की चाल पर भी बाजार की नजर रहेगी.

तिमाही नतीजों पर होगी नजर

निवेशक पहली तिमाही के अर्निंग सीजन पर नजर बनाए रखेंगे. एवेन्यू सुपरमार्ट्स 10 जुलाई 2021 को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे (Q1 results) का ऐलान करेगी.

इंफोसिस और L&T Technology Services 14 जुलाई 2021 को Q1 परिणाम घोषित करेंगे. विप्रो 15 जुलाई 2021 को Q1 results पेश करेगा.

IPO पर निवेशकों का है फोकस

निवेशक अगले सप्ताह फूड डिलीवरी स्टार्टअप Zomato के 1.25 अरब डॉलर के initial public offering (IPO) पर भी ध्यान देंगे, जो 14 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. कंपनी ने प्रति इक्विटी शेयर 72-76 रुपये का प्राइज़ बैंड तय किया है. यह ऑफर 16 जुलाई को बंद होगा.

आर्थिक डेटा

मई में हुए इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन और मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन का डेटा 12 जुलाई 2021 को जारी किया जाएगा. जून के लिए इन्फ्लेशन रेट 12 जुलाई 2021 को है। जून 2021 के लिए WPI इन्फ्लेशन 14 जुलाई 2021 को होने वाली है.

कोरोनावायरस की बात करे तो, निवेशक वैक्सीनेशन अभियान पर हो रही प्रगति के साथ-साथ सरकार क्या कदम उठा रही है उसपे भी लगातार नजर रखेंगे। इसके अलावा, जिस प्रकार से नए कोविड मामलों में काफी गिरावट देखी गई है, सभी की निगाहें रेस्ट्रिक्शन्स को हटाने के लिए राज्य सरकारों पर रहेगी.

मॉनसून

मॉनसून की प्रगति पर करीब से नजर रखी जाएगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि देश भर में दक्षिण-पश्चिम मानसून जुलाई में सामान्य रहने की संभावना है.

IMD ने कहा है कि पूरे देश में जुलाई 2021 के लिए मासिक वर्षा सामान्य (लंबी अवधि के एवरेज का 94 से 106%) होने की सबसे अधिक संभावना है. ओवरसीज, चीन 15 जुलाई 2021 को दूसरी तिमाही के GDP डेटा की घोषणा करेगा.

अमेरिका, जून के लिए इन्फ्लेशन रेट की घोषणा 13 जुलाई 2021 को करेगा. जून के लिए अमेरिकी रिटेल सेल्स की घोषणा 16 जुलाई 2021 को की जाएगी. मई के लिए यूरो एरिया के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन डेटा की घोषणा 14 जुलाई 2021 को की जाएगी.

Published - July 10, 2021, 02:12 IST