Stock market: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को सपाट बंद हुए हैं. आज कारोबारी सत्र उतार-चढ़ाव भरा रहा. बाजार बढ़त के साथ खुला, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही बाजार मे बढ़त खो दी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 0.03 फीसदी या 17.43 अंक की गिरावट के साथ 58,279.48 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 58,418.69 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 58,553.07 अंक तक और न्यूनतम 58,005.07 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान पर और 18 शेयर लाल निशान पर थे.
सेंसेक्स के शेयरों में मंगलवार को सबसे अधिक बढ़त एचडीएफसी, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया और रिलायंस में दर्ज हुई. वहीं, गिरावट टेक महिंद्रा, सनफार्मा, एक्सिस बैंक और एचसीएल टेक में दर्ज हुई.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) मंगलवार को 0.09 फीसद या 15.70 अंक की गिरावट के साथ 17,362.10 पर बंद हुआ. यह 17,401.55 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 17,436.50 अंक तक और न्यूनतम 17,287.00 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर और 31 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.
Nifty के इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल
निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त भारती एयरटेल, एचडीएफसी, ग्रेसिम, आईटीसी और इंडसइंड बैंक में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट सनफार्मा, बीपीसीएल, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक और विप्रो में दर्ज हुई.
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो मंगलवार को 5 सूचकांक हरे निशान पर और शेष सभी सेक्टोरल सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए. सबसे अधिक तेजी निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1 फीसदी और सबसे अधिक गिरावट निफ्टी रियल्टी में 2.33 फीसद दर्ज हुई.