Closing Bell: रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ बाजार, दिखी भारी खरीदारी, जानिए कौन से शेयर चमके

Closing Bell: बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान पर और मात्र 3 शेयर लाल निशान पर थे.

business resumption activity, record high, google, Japanese brokerage firm, economic activity, Nomura India Business Resumption Index, NIBRI

सरकार ने STT के बजटीय लक्ष्य का 70 प्रतिशत अगस्त में ही हासिल किया

सरकार ने STT के बजटीय लक्ष्य का 70 प्रतिशत अगस्त में ही हासिल किया

भारतीय शेयर बाजारों (Share market) में मंगलवार को जोरदार बढ़त दर्ज हुई. अधिकांश सेक्टर्स में अच्छी खरीदारी के चलते घरेलू सूचकांक मंगलवार को रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार को 1.65 फीसद या 872.73 अंक की बढ़त के साथ 53,823.36 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज 53,125.97 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 53,887.98 अंक तक और न्यूनतम 53,088.35 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान पर और मात्र 3 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में मंगलवार को सबसे अधिक बढ़त टाइटन, एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल और एसबीआई में दर्ज हुई. वहीं, बजाज-ऑटो, टाटा स्टील और एनटीपीसी में गिरावट दर्ज हुई.

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी मंगलवार को भारी बढ़त के साथ रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 1.55 फीसद या 245.60 अंक की बढ़त के साथ 16,130.75 पर बंद हुआ. यह 15,951.55 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 16,146.90 अंक तक और न्यूनतम 15,914.35 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 शेयर हरे निशान पर और 6 शेयर लाल निशान पर थे.

Nifty के इन शेयरों में हुई बढ़त

निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त टाइटन, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट जेएसडब्ल्यू, श्री सीमेंट, बजाज-ऑटो, यूपीएल और टाटा स्टील में दर्ज हुई.

यह रहा सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेस्कोरल सूचकांकों की बात करें, तो मंगलवार को दो सूचकांक लाल निशान पर और शेष सभी हरे निशान पर बंद हुए. बैंक निफ्टी में 1.43 फीसद, निफ्टी ऑटो में 1.56 फीसद, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.68 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.15 फीसद, निफ्टी रियल्टी में 0.26 फीसद, निफ्टी आईटी में 1.18 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी में 1.73 फीसद, निफ्टी फार्मा में 1.19 फीसद और निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.41 फीसद की बढ़त दर्ज हुई. वहीं, निफ्टी मीडिया में 0.83 फीसद और निफ्टी मेटल में 0.05 फीसद की गिरावट दर्ज हुई.

Published - August 3, 2021, 04:28 IST