Closing Bell: गिरकर संभले बाजार, आईटी और मेटल शेयर चमके

निफ्टी (Nifty) ने भी बाजार बंद होने तक कारोबारी सत्र में आई बड़ी गिरावट की काफी भरपाई कर ली.

Stock Market, global investing, US stocks, investment planning, FAANG, tesla, EV

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार को काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. शुरुआती कारोबार से ही बाजार में गिरावट देखी गई. दोपहर आते-आते बाजार में बिकवाली काफी हावी हो गई थी, लेकिन बाद में रिकवरी आई और बाजार बंद होने तक एक हद तक नुकसान की भरपाई हो गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) बुधवार को 0.26 फीसद या 135.05 अंक की गिरावट के साथ 52,443.71 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज 52,673.69 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह न्यूनतम 51,802.73 अंक तक चला गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान पर और 19 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में बुधवार को सबसे अधिक बढ़त भारती एयरटेल में 5.08 फीसद, टाटा स्टील में 2.89 फीसद, इंडसइंड बैंक में 1.71 फीसद, बजाज फिनसर्व में 1.34 फीसद, आईसीआईसीआई बैंक में 1.13 फीसद और अल्ट्रा सीमेंट में 1.08 फीसद दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट कोटक बैंक में 2.64 फीसद, डा रेड्डी में 2.36 फीसद, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.27 फीसद और पावरग्रिड में 1.74 फीसद दर्ज हुई.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी (Nifty) ने भी बाजार बंद होने तक कारोबारी सत्र में आई बड़ी गिरावट की काफी भरपाई कर ली. निफ्टी 0.24 फीसद या 37.05 अंक की गिरावट के साथ 15,709.40 अंक पर बंद हुआ. यह 15,761.55 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 15,767.50 अंक तक और न्यूनतम 15,513.45 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर और 27 शेयर लाल निशान पर थे।

Nifty के इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल

निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त भारती एयरटेल में 5.04 फीसद, टाटा स्टील में 2.81 फीसद, एसबीआई लाइफ में 2.16 फीसद और डीवीस लैब में 2.05 फीसद दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट कोटक बैंक में 2.59 फीसद, डॉ रेड्डी में 2.55 फीसद, टाटा मोटर्स में 2.20 फीसद और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.09 फीसद दर्ज हुई.

यह रहा सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो बुधवार को दो सूचकांकों के अलावा सभी लाल निशान पर बंद हुए. बैंक निफ्टी में 0.76 फीसद, निफ्टी ऑटो में 0.93 फीसद, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.51 फीसद, निफ्टी मीडिया में 0.25 फीसद, निफ्टी फार्मा में 0.38 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.88 फीसद, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.51 फीसद और निफ्टी रियल्टी में 0.79 फीसद की गिरावट दर्ज हुई. वहीं, निफ्टी आईटी में 0.21 फीसद और निफ्टी मेटल में 1.22 फीसद की बढ़त दर्ज हुई

भारतीय रुपया

घरेलू इक्विटी मार्केट में बिकवाली के चलते भारतीय रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की मजबूती के साथ 74.37 पर बंद हुआ. यह डॉलर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 74.43 पर खुला था.

Published - July 28, 2021, 04:11 IST