Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार (Share market) गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 0.40 फीसद या 209.36 अंक की बढ़त के साथ 52,653.07 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज 52,693.53 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 52,777.18 अंक तक और न्यूनतम 52,561.39 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर थे.
सेंसेक्स के शेयरों में गुरुवार को सबसे अधिक बढ़त टाटा स्टील में 6.87 फीसद, बजाज फिनसर्व में 4.48 फीसद, एसबीआई में 3.83 फीसद, एचसीएल टेक में 2.53 फीसद और सनफार्मा में 2.28 फीसद दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट मारुति में 2.21 फीसद, पावरग्रिड में 2.13 फीसद, बजाज-ऑटो में 1.51 फीसद और आईटीसी में 1.51 फीसद दर्ज हुई.
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी 0.44 फीसद या 69.05 अंक की बढ़त के साथ 15,778.45 पर बंद हुआ. यह 15,762.70 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 15,817.35 अंक तक और न्यूनतम 15,737.80 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर और 27 शेयर लाल निशान पर थे।
Nifty के इन शेयरों में हुई बढ़त
निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त हिंडाल्को में 10.17 फीसद, टाटा स्टील में 6.81 फीसद, एसबीआई में 4.14 फीसद और बजाज फिनसर्व में 3.90 फीसद दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट मारुति में 2.32 फीसद, पावरग्रिड में 2.07 फीसद, बजाज-ऑटो में 1.63 फीसद और आईटीसी में 1.48 फीसद फीसद दर्ज हुई.
यह रहा सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेस्कोरल सूचकांकों की बात करें, तो गुरुवार को आठ सूचकांक हरे निशान पर और शेष लाल निशान पर बंद हुए. बैंक निफ्टी में 0.46 फीसद, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.42 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक में 3.25 फीसद, निफ्टी रियल्टी में 1.61 फीसद, निफ्टी आईटी में 1.39 फीसद, निफ्टी मीडिया में 0.86 फीसद और निफ्टी मेटल में 5.02 फीसद की बढ़त दर्ज हुई. वहीं, निफ्टी ऑटो में 0.44 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी में 1.02 फीसद, निफ्टी फार्मा में 0.32 फीसद और निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.09 फीसद की गिरावट दर्ज हुई.
भारतीय रुपया
भारतीय रुपया गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में खरीदारी का माहौल दिखने के चलते डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ बंद हुआ. यह एक डॉलर के मुकाबले 9 पैसे मजबूत होकर 74.28 पर बंद हुआ. यह मामूली बढ़त के साथ 74.32 पर खुला था.