Closing Bell: 15,750 के नीचे बंद हुआ निफ्टी, सेंसेक्स 273 अंक लुढ़का, एशियाई बाजारों का नर्म रुख बना कारण

निफ्टी 0.49 फीसद या 78 अंक की गिरावट के साथ 15,746.45 अंक पर बंद हुआ.

Closing Bell

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो मंगलवार को तीन सूचकांकों के अलावा सभी लाल निशान पर बंद हुए.

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो मंगलवार को तीन सूचकांकों के अलावा सभी लाल निशान पर बंद हुए.

Closing Bell: एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के चलते भारतीय शेयर बाजार (Share Market) लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 0.52 फीसद या 273.51 अंक की गिरावट के साथ 52,578.76 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज 52,995.72 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 53,024.70 अंक तक और न्यूनतम 52,433.18 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान पर और 19 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में मंगलवार को सबसे अधिक बढ़त टाटा स्टील में 2.50 फीसद, बजाज फिनसर्व में 2.15 फीसद, एसबीआई में 1.45 फीसद, बजाज फाइनेंस में 1.12 फीसद, नेस्ले इंडिया में 0.89 फीसद और एलटी में 0.65 फीसद दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट डॉ रेड्डी में 10.44 फीसद, एक्सिस बैंक में 3.23 फीसद, कोटक बैंक में 2.44 फीसद और सनफार्मा में 2.21 फीसद दर्ज हुई.

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी 0.49 फीसद या 78 अंक की गिरावट के साथ 15,746.45 अंक पर बंद हुआ. यह 15,860.50 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 15,881.55 अंक तक और न्यूनतम 15,701.00 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान पर और 33 शेयर लाल निशान पर थे।

Nifty के इन शेयरों में आई गिरावट

निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त हिंडाल्को में 4.32 फीसद, एसबीआई लाइफ में 3.19 फीसद और टाटा स्टील में 2.74 फीसद दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट डॉ रेड्डी में 10.31 फीसद, सिप्ला में 3.51 फीसद, एक्सिस बैंक में 3.26 फीसद और अडानी पोर्ट्स में 3 फीसद दर्ज हुई.

यह रहा सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो मंगलवार को तीन सूचकांकों के अलावा सभी लाल निशान पर बंद हुए. बैंक निफ्टी में 0.44 फीसद, निफ्टी ऑटो में 0.43 फीसद, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.28 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी में 0.35 फीसद, निफ्टी आईटी में 0.16 फीसद, निफ्टी मीडिया में 0.49 फीसद, निफ्टी फार्मा में 4.33 फीसद, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.85 फीसद और निफ्टी रियल्टी में 0.73 फीसद की गिरावट दर्ज हुई. वहीं, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/50 में 0.04 फीसद, निफ्टी मेटल में 1.46 फीसद और निफ्टी पीएसयू बैंक 0.38 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुआ.

भारतीय रुपया

घरेलू इक्विटी मार्केट में बिकवाली के चलते भारतीय रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 74.46 पर बंद हुआ. यह मामूली बढ़त के साथ 74.36 पर खुला था.

Published - July 27, 2021, 04:35 IST