भारतीय शेयर बाजार (Share market) सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 0.23 फीसद या 123.53 अंक की गिरावट के साथ 52,852.27 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज 52,985.26 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 53,103.42 अंक तक और न्यूनतम 52,783.63 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान पर और 19 शेयर लाल निशान पर थे.
सेंसेक्स के शेयरों में सोमवार को सबसे अधिक बढ़त बजाज फिनसर्व में 2.46 फीसद, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.55 फीसद, सनफार्मा में 1.38 फीसद, टाइटन में 1.29 फीसद और टाटा स्टील में 1.26 फीसद दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट एसबीआई में 1.36 फीसद, रिलायंस में 1.31 फीसद और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.24 फीसद दर्ज हुई.
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी 0.2 फीसद या 31.60 अंक की गिरावट के साथ 15,824.45 अंक पर बंद हुआ. यह 15,849.30 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 15,893.35 अंक तक और न्यूनतम 15,797.00 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर और 30 शेयर लाल निशान पर थे।
Nifty के इन शेयरों में आई गिरावट
निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त एसबीआई लाइफ में 3.96 फीसद, बजाज फिनसर्व में 2.38 फीसद, हिंडाल्को में 1.88 फीसद और डिविस लैब में 1.87 फीसद दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.80 फीसद और विप्रो में 1.54 फीसद दर्ज हुई.
यह रहा सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन चार सूचकांकों के अलावा सभी लाल निशान पर बंद हुए. बैंक निफ्टी में 0.24 फीसद, निफ्टी ऑटो में 0.62 फीसद, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.22 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी में 0.20 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.80 फीसद, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.09 फीसद और निफ्टी रियल्टी में 0.96 फीसद की गिरावट दर्ज हुई. वहीं, निफ्टी आईटी में 0.15 फीसद, निफ्टी मीडिया में 0.32 फीसद, निफ्टी मेटल में 0.63 फीसद और निफ्टी फार्मा में 0.37 फीसद की बढ़त दर्ज हुई।
भारतीय रुपया
भारतीय रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले स्थिर बंद हुआ। यह एक डॉलर के मुकाबले 74.40 पर बंद हुआ। यह मामूली गिरावट के साथ 74.46 पर खुला था।