Closing Bell: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, बैंकिंग शेयरों में आया उछाल

Closing Bell: बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान पर और 39 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.

Closing Bell, share market news, share market today, Stock Market

बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान पर और 22 शेयर लाल निशान पर थे. PC: Pexels

बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान पर और 22 शेयर लाल निशान पर थे. PC: Pexels

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 0.24 फीसद या 145.43 अंक की बढ़त के साथ 60,967.05 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 61,398.75 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 61,404.99 अंक तक और न्यूनतम 60,449.68 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान पर और 22 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, डा रेड्डी, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, सनफार्मा और एचयूएल में सबसे अधिक बढ़त दर्ज हुई. वहीं, बजाज फिनसर्व, बजाज-ऑटो, एचसीएल टेक, एशियन पेंट, मारुति और नेस्ले इंडिया में सबसे अधिक गिरावट दर्ज हुई.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) सोमवार को 0.06 फीसद या 10.50 अंक की बढ़त के साथ 18,125.40 पर बंद हुआ. यह 18,229.50 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 18,241.40 अंक तक और न्यूनतम 17,968.50 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान पर और 39 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.

निफ्टी के इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल

निफ्टी के शेयरों में सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू स्टील में सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गई. वहीं, बीपीसीएल, बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई.

Published - October 25, 2021, 04:10 IST