Clean Science and Technology IPO: क्या आप भी हैं लकी? यूं चेक करें शेयर अलॉटमेंट स्टेटस

Clean Science and Technology के IPO में शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार को फाइनल हो सकता है. कंपनी का इश्यू 93 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

Ami Organics IPO Allotment Status: have you got shares? this is how you can check it quickly

image: pixabay, एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) के IPO में 60,59,600 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत रखे गए, जबकि 200 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर बिक्री के लिए रखे गए.

image: pixabay, एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) के IPO में 60,59,600 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत रखे गए, जबकि 200 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर बिक्री के लिए रखे गए.

क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Clean Science and Technology) के IPO में शेयरों का अलॉटमेंट (IPO share allotment) आज यानी बुधवार को फाइनल हो सकता है. इससे पहले कंपनी का पब्लिक ऑफर 93 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसके IPO में बोली लगाने का आखिरी दिन 9 जुलाई था. तीन दिन के IPO में 1,14,92,30,160 शेयरों के लिए बोली लगाई गई, जबकि कंपनी ने 1,23,02,672 शेयरों को ऑफर किया था. कंपनी के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट होंगे. इस ऑफर को कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल और JM फाइनेंशियल ने मैनेज किया था. ये IPO कंपनी के प्रमोटरों और दूसरे शेयरहोल्डर्स का ऑफर फॉर सेल (OFS) था.

कैसा रहा IPO का रेस्पॉन्स?

क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Clean Science and Technology) के IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए तय किया गया कोटा 156.37 गुना सब्सक्राइब हुआ है. दूसरी ओर, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 206.43 गुना और रिटेल इंडीविजुअल इनवेस्टर्स (RII) का हिस्सा 9 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

कंपनी क्या करती है?

कंपनी स्पेशियलटी केमिकल्स बनाती है. इनमें परफॉर्मेंस केमिकल्स, फार्मास्युटिकल इंटरमीडिएट्स और FMCG केमिकल्स शामिल हैं. पुणे की क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Clean Science and Technology) के कस्टमर्स में भारत के अलावा चीन, यूरोप, यूएस, ताइवान, कोरिया और जापान के मैन्युफैक्चरर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स शामिल हैं.

शेयर अलॉटमेंट पर निगाहें

ट्रेडर्स और इनवेस्टर्स की नजरें अब शेयर अलॉटमेंट स्टेटस पर हैं. इनवेस्टर्स अपना अलॉटमेंट स्टेटस इन तरीकों से जान सकते हैं.

रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर चेक करें IPO अलॉटमेंट

IPO रजिस्ट्रार की वेबसाइट, Link Intime India पर जाएं या https://linkintime.co.in/IPO/public-issues.html पर क्लिक करें.

IPO सेलेक्ट करें (क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी)

इसके बाद PAN, एप्लिकेशन नंबर, DP/क्लाइंट आईडी, अकाउंट नंबर या IFSC कोड पर का विकल्प चुनें.

इसके बाद जरूरी ब्योरे भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें ताकि आप IPO शेयर अलॉटमेंट (IPO share allotment) का स्टेटस जान सकें.

BSE की वेबसाइट पर चेक करें IPO अलॉटमेंट

BSEIndia.com पर जाएं या

investors > Status of Issue Application > Application Status Check या (visit the link: https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx) पर क्लिक करें.

इश्यू टाइप (इक्विटी) और इश्यू नाम (कंपनी का काम) सेलेक्ट करें.

एप्लिकेशन नंबर और PAN नंबर दर्ज करें.

सर्च बटन पर क्लिक करें और IPO अलॉटमेंट स्टेटस जानें.

Published - July 14, 2021, 12:46 IST