अनलिस्टेड मार्केट में दमदार बल्लेबाजी, CSK, मोहन मेकिन, लावा मोबाइल के शेयर में तगड़ा रिटर्न

IPO आए उससे पहले ही अनलिस्टेड शेयर में जबरदस्त ग्रोथ दिख रही है. आप अगर ऐसी कंपनियों के प्री-IPO पीरियड में एंटर करते हैं तो तगड़ा रिटर्न मिल सकता है

Stock Market, share bazaar, stock update, sensex, bse

अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है

अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है

लिस्टेड मार्केट की तरह ही अनलिस्टेड मार्केट (Unlisted Market) में भी बुल रन का माहौल हैरिलायंस रिटेल और पेटीएम (ONE97 कम्युनिकेशन्सजैसी बड़ी कंपनियों के अलावा कई छोटी कंपनियों के अनलिस्टेड शेयर्स (Unlisted Stocks) में निवेशकों को 50-100 फीसदी का रिटर्न मिल रहा हैजिनके पास ऐसे अनलिस्टेड शेयर हैं उन्हें और भी ज्यादा रिटर्न मिलने की उम्मीद है.

अनलिस्टेड मार्केट के ब्रोकर्स के मुताबिकचेन्नाई सुपर किंग्समोहन मेकिनलावा इंटरनेशनलइन्डोफिलइन्डियन कोमोडिटी एक्सचेंज (ICE), तामिलनाडु मर्कन्टाईल बैंकटाटा टेक्नोलोजीज, HDFC सिक्यॉरिटीसफाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस और स्टड्स एक्सेसरीज जैसे काउंटर्स के लिए इन्वेस्टर्स में ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है.

अनलिस्टेड एवं डिलिस्टेड सिक्योरिटीज के काम से जुड़ी मित्तल पोर्टफोलियोज के डायरेक्टर मनीष मित्तल बताते हैं कि, “पेटीएम (Paytm) के IPO की खबर और रिलायंस रिटेलफ्यूचर ग्रूप के सोदे की खबर के बाद इन दोनों काउंटर में डिमांड बढ़ी हैलेकिन शेयर मिलना मुश्किल हैक्योंकि निवेशक उम्मीद लगाके बैठे हैं कि उन्हें IPO के वक्त तगड़ा रिटर्न मिलेगाऐसी बडी कंपनियों के अलावा लावा इंटरनेशनल जैसे काउंटर के लिए भी इन्वेस्टर बुलिश हैं.”

कंपनी का IPO आए उससे पहले ही अनलिस्टेड शेयर (Unlisted Stocks) में जबरदस्त ग्रोथ दिख रही हैयानीआप अगर ऐसी कंपनियों के प्री-IPO पीरियड में एंटर करते हैं तो तगड़ा रिटर्न मिलने के आसार हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नाई सुपर किंग्स (CSK) क्रिकेट लिमिटेड की पेरेंट कंपनी इंडिया सीमेंट है,  जो एक स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है. लिस्टिंग बाद CSK भारत की पहली लिस्टेड क्रिकेटिंग कंपनी बन जाएगी. इसके अनलिस्टेड शेयर में 1 साल में 45 फीसदी रिटर्न मिला है. IPL रद्द होने के बाद इसके भाव 65 रुपये तक गए थे लेकिन अब वापस 70 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं और ब्रोकर्स को उम्मीद है की भाव 100 रुपये को भी पार कर सकते हैं.

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज

लिस्टेड HDFC बैंक की सबसिडियरी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के अनलिस्टेड शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इनके भाव 580 रुपये से 1,300 रुपये की रेंज में रहे हैं. इसमें लिक्विडिटी भी अच्छी है. इसके अनलिस्टेड शेयर्स में एक साल में 20 फीसदी  से ज्यादा रिटर्न मिला है.

हीरोफिन कॉर्प

हीरो ग्रुप की कंपनी हीरोफिन कॉर्प के शेयर 800-1,100 रुपये की रेंज दिखा रहे हैं. पिछले 1 साल में इसमें 25 फीसदी के आसपास रिटर्न मिला है.

रिलायंस रिटेल

रिलायंस रिटेल के अनलिस्टेड शेयर अप्रैल 2020 में 650 रुपये के आसपास मिलते थे, जो आज 2,000 रुपये के आसपास मिल रहे हैं. पिछले एक साल में ये शेयर्स ने 55 फीसदी रिटर्न दिया है.

1 साल में तगडा रिटर्न देने वाले कुछ अनलिस्टेड कंपनियां

अनलिस्टेड कंपनी कीमत (प्रति शेयर) रिटर्न – 1 साल
लावा इंटरनेशनल 370 रुपये 125.00%
टाटा टेक्नोलॉजीज 1,845 रुपये 77.00%
मोहन मेकिन 1,140 रुपये 78.00%
चेन्नई सुपर किंग्स  70 रुपये 45.00%
HDB फाइनेंशियल 940 रुपये 20.00%
HDFC सिक्योरिटीज  10,800 रुपये 30.00%
हीरो फिनकॉर्प 1,070 रुपये 25.00%
मोतीलाल ओसवाल HF 13.30 रुपये 49.00%
Published - June 12, 2021, 12:06 IST