Chemplast Sanmar Shares Listing News: बाजार पर 2% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए केमप्लास्ट के शेयर

Chemplast Sanmar Shares Listing News: केमप्लास्ट सनमार के शेयर 541 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 1.66% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं.

Ami Organics IPO News, Ami Organics IPO, IPO news, stock market news, speciality chemicals, Ami Organics IPO News: Ami organics fixes price band of its public issue, know here

एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) के IPO में 60,59,600 शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जबकि 200 करोड़ रुपये की फ्रेश इक्विटी जारी की जाएंगी.

एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) के IPO में 60,59,600 शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जबकि 200 करोड़ रुपये की फ्रेश इक्विटी जारी की जाएंगी.

Chemplast Sanmar Shares Listing News: केमप्लास्ट सनमार (Chemplast Sanmar) के शेयरों की एक्सचेंजों पर मंगलवार को हल्की शुरुआत रही है. लिस्टिंग वाले दिन केमप्लास्ट सनमार (Chemplast Sanmar) के शेयर 541 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 1.66% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं. NSE पर कंपनी के स्टॉक 550 रुपये पर खुले, जबकि BSE पर ये 2.96 फीसदी पर यानी 16 रुपये के डिस्काउंट के साथ 525 रुपये पर लिस्ट हुए हैं.

केमप्लास्ट सनमार (Chemplast Sanmar) का पब्लिक इश्यू 2.17 गुना सब्सक्राइब हुआ था. रिटेल इन्वेस्टर्स का कोटा 2.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 2.70 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का कोटा 1.03 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

केमप्लास्ट सनमार (Chemplast Sanmar) एक स्पेशलिटी केमिकल निर्माता है. कंपनी का IPO 10 अगस्त से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. 3,850 करोड़ रुपये के इस IPO के लिए बिडिंग 12 अगस्त को बंद हुई. इस IPO के लिए प्राइस बैंड 530-541 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. वहीं, फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर है.

इश्यू

3,850 करोड़ रुपये के IPO में कंपनी (Chemplast Sanmar IPO) 1,300 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर और 2,550 करोड़ रुपये का एक OFS (ऑफर फॉर सेल ) शामिल है. ऑफर फॉर सेल के तहत सनमार होल्डिंग्स ने 2463 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. जबकि, सनमार इंजीनियरिंग सर्विसेज अपने 86.5 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे हैं. इस इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 फीसदी नॉन-इस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और 10 फीसदी रीटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व था.

उद्देश्य

IPO के माध्यम से चेन्नई स्थित कंपनी (Chemplast Sanmar IPO) का उद्देश्य 3,850 करोड़ रुपये जुटाने का था. अपने आईपीओ से जुटाए धन का इस्तेमाल कंपनी एनसीडी (नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर्स) को समय से पूर्व भुनाने और कंपनी के कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.

क्या काम करती है कंपनी

केमप्लास्ट सनमार (Chemplast Sanmar IPO) स्पेशयलिटी केमिकल बनाती है. इसका फोकस स्पेशयलिटी पेस्ट PVC रेजिन और स्टार्टिंग मैटेरियल के लिए कस्टम मैन्यूफैक्चरिंग पर है. इसके अलावा यह फार्मा, एग्रो-केमिकल और फाइन केमिकल्स सेक्टर के लिए इंटरीमिडियरी प्रोडक्ट भी बनाती है. यह कास्टिक सोडा, क्लोरोकेमिकल्स, हाइड्रोजन पेरोक्साइड, रेफ्रिजरेंट गैस और औद्योगिक नमक जैसे अन्य प्रकार के रसायनों का उत्पादन भी करती है.कंपनी की चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. जिनमें से 3 तमिलनाडु में मेट्टूर, बेरीगई और कुड्डालोर में स्थित हैं और एक कराईकल में पुडुचेरी में स्थित है.

फाइनेंशियल स्थिति

कंपनी ने वित्त वर्ष 2019 में 1,266.77 करोड़ रुपये की तुलना में कुल 3,815.11 करोड़ रुपये का रेवेनुए दर्ज किया. इसी अवधि के दौरान कंपनी का मुनाफा लगभग 4 गुना हो गया, जो वित्त वर्ष 2019 में 118.46 रुपये से वित्त वर्ष 2021 में 410.24 करोड़ रुपये रहा है.

Published - August 24, 2021, 11:54 IST