CarTrade Listing strategy: एक्सचेंजों पर धीमी शुरुआत के बाद बेच दें या होल्ड करें शेयर? जानें एक्सपर्ट की राय

CarTrade Listing strategy: एंजेल ब्रोकिंग के यश गुप्ता ने भी सुझाव दिया कि निवेशकों को अल्पावधि के लिए बने रहना चाहिए.

CarTrade Listing strategy, CarTrade share, Angel Broking, CarTrade Tech IPO, CarTrade Tech Listing Strategy, Marwadi Shares and Finance, Experts Opinion on CarTrade,CarTrade Share price

कंपनी कारवाले, कारट्रेड, श्रीराम ऑटोमॉल, बाइकवाले, कारट्रेड एक्सचेंज, एड्रोइट ऑटो और ऑटोबिज जैसे ब्रांड्स का संचालन करती है. PC: Pixabay

कंपनी कारवाले, कारट्रेड, श्रीराम ऑटोमॉल, बाइकवाले, कारट्रेड एक्सचेंज, एड्रोइट ऑटो और ऑटोबिज जैसे ब्रांड्स का संचालन करती है. PC: Pixabay

CarTrade Tech Listing: कारट्रेड टेक के शेयर डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए है. मुंबई स्थित इस कंपनी का शेयर 1618 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस की तुलना में 1.11 फीसद के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है. यह शेयर बीएसई पर 1600 रुपये पर और एएसई पर 1599.80 रुपये पर लिस्ट हुआ है. शुक्रवार को बाजार में बिकवाली का माहौल होने के कारण यह आईपीओ डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ.

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान भी इसमें गिरावट देखी गई. शुक्रवार दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कारट्रेड का शेयर (CarTrade Share Price) 4.06 फीसद या 65 रुपये की गिरावट के साथ 1535 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. इस तरह आईपीओ में पैसा लगाने वालों को अब तक 4.06 फीसद का घाटा हो चुका है. एनएसई पर भी यह शेयर इस समय 4.01 फीसद या 64.15 रुपये की गिरावट के साथ 1535.65 पर ट्रेड करता दिखा.

निवेशक अब मुश्किल में हैं कि इस शेयर को बेचा जाए या होल्ड किया जाए. वे उम्मीद कर रहे थे कि ग्रे मार्केट ट्रेंड के हिसाब से अच्छी लिस्टिंग होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं.

लिस्टिंग रणनीति

मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंस के सौरभ जोशी का सुझाव है कि निवेशक लंबी अवधि के नजरिए से निवेशित रहें. जोशी ने कहा, “कंपनी ने बेहतर समाधान प्रदान करने के लिए डेटा साइंस पर फोकस किया है. इसका एक लाभदायक और स्केलेबल बिजनेस मॉडल है और कंपनी ऑटोमोटिव सेक्टर और डिजिटलाइजेशन के विकास से लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है.”

जोशी के विचारों से सहमत होते हुए एंजेल ब्रोकिंग के यश गुप्ता ने भी सुझाव दिया कि निवेशकों को अल्पावधि के लिए बने रहना चाहिए, क्योंकि स्टॉक निकट भविष्य में कुछ रिकवरी दिखा सकता है. गुप्ता ने कहा, “कंपनी 68 गुना की PE पर ट्रेड कर रही है. कंपनी ने पिछले 3 वर्षों में वित्तीय प्रदर्शन में सुधार दर्शाया है. कोविड महामारी के समय में कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2020 में 31 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2021 में 101 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, गुप्ता ने निवेशकों को शेयर में ताजा खरीदारी नहीं करने की चेतावनी भी दी.

कारट्रेड टेक एक मल्टी-चैनल ऑटो प्लेटफॉर्म प्रदान करने वाली कंपनी है. कंपनी कारवाले, कारट्रेड, श्रीराम ऑटोमॉल, बाइकवाले, कारट्रेड एक्सचेंज, एड्रोइट ऑटो और ऑटोबिज जैसे ब्रांड्स का संचालन करती है. यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों, डीलरों, उपकरण निर्माताओं और अन्य व्यवसायों को नए-पुराने वाहनों की खरीदारी और बिक्री के लिए जोड़ता है.

Published - August 20, 2021, 02:36 IST